साल 2025 के मई महीने की शुरुआत हो गई है। और 3 तारीख को महीने का पहला शनिवार पड़ रहा है। जिसके चलते सभी Bank खुले रहेंगे। आपको इस बारे में जानकारी तो होगी ही कि RBI के नियमों के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी रहती है। हालांकि पहले और तीसरे शनिवार को Bank खुले रहते है इसी के साथ साथ अगर महीने में कोई 5वां शनिवार पड़ जाता है तो RBI के नियमानुसार उस दिन भी बैंक खुले ही रहेंगे।
Bank की छूट्टियों के कंफ्यूजन करें दूर :
लोगों के बीच कई बार ऐसा होता है कि वह महीने में आने वाले शनिवार को लेकर काफी ज्यादा कंफ्यूजन में रहते है कि इस दिन Bank खुलेंगे या फिर बंद रहने वाले है।
तो आपके कंफ्यूजन को दूर करने के लिए बता दें कि बैंक के कर्मचारियों को महीने की केवल तीन ही छूट्टी दी जाती है। पहली दो छुट्टी शनिवार को मिलती है जो कि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को होती है वही तीसरी छुट्टी रविवार को होती है।
इन दो तारीख को बंद रहेंगे Bank:
साल 2025 के मई महीने की आने वाली 26 और 29 मई को बैंक बंद रहने वाले है। जानकारी के लिए बता दें कि 26 मई को सोमवार है इस दिन काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के कारण अगरतला के सभी बैंक बंद रहने वाले है। इसी के साथ ही 29 मई को गुरुवार का दिन पड़ रहा है। इस दिन महाराणा प्रताप की जयंती के दिन शिमला के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
इसी के साथ ही इस महीने की सप्ताहिक छुट्टीयों यानी रविवार को होने वाली छुट्टियों की बात करें तो 4 मई, 11 मई, 18 मई के साथ साथ 25 मई को बैंक बंद रहने वाले हैं। इनके अलावा महीने की 10 मई और 24 मई को दूसरा शनिवार पड़ने वाला है जिसके कारण बैंक में छुट्टी रहने वाली हैं।
क्या ऑनलाइन बैंकिंग की भी रहेगी बंद :
हालांकि बैंक की छुट्टी के दौरान UPI, IMPS, के साथ मोबाइल बैंकिंग ऐप्स से आप transition, बिल पेमेंट के साथ ही अन्य दूसरी कई सारी पेमेंट को काफी आसानी से कर सकते हैं। इसमें आपको किसी तरह कि परेशानी नही आने वाली है।
ये भी पढ़े :- Toll Tax: सरकार की इस योजना से आप 15 साल फ्री में पार करेंगे टोल प्लाजा