Bank: अप्रैल का महीना खत्म होने की कगार पर है. इसके बाद मई का महीना शुरू हो जाएगा. मई में भी अलग-अलग वजहों और नियमित साप्ताहिक छुट्टियों को अगर मिला दिया जाए तो इस बार मई में Bank में 11 दिन काम नहीं होगा. वैसे ये तय छुट्टी नहीं है कई राज्यों में इन छुट्टियां की संख्या घट बढ़ सकती हैं.
हालांकि कुछ ऐसी भी छुट्टियां भी शामिल हैं जो प्रत्येक Bank में रहेगी. ऐसे में अगर मई के महीने में आपका कोई बैंक संबंधित जरूरी काम है तो आप इस लिस्ट को देख लें, उसी प्रकार आप अपने काम कर लें, नहीं तो आने वाले समय में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
मई में कब और किसलिए बंद रहेंगे Bank:
1 मईको श्रमिक दिवस पर पूरे भारत में Bank बंद रहेंगे. वहीं 2 मई 2025 को रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के बैंकों में काम नहीं होगा. इस दिन रवींद्र नाथ टैगौर की जयंती पर बैंको में छुट्टी रहेगी. 4 मई को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे. 10 मई को महीने के दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
11 दिन बंद रहेंगे बैंकः
11 मई को रविवार है इस दिन साप्ताहिक बंदी रहेगी. 12 मई को बुद्ध पूर्णिया पर देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी. 16 मई 2025 को सिक्किम स्थापना दिवस सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 18 मई 2025 को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक में अवकाश रहेगा. इसके बाद 24 मई को दूसरे शनिवार के कारण बैंक में अवकाश रहेगा.25 मई को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे. 26 मई को कवि काजी नजरूल इस्लाम जयंती के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
डिजिटल बैंकिग रहेगी चालूः
बैंकों में छुट्टियां होने के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेन या अन्य काम कर सकते हैं. इन सुविधाओं पर बैंक के बंद रहने से कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि जो ग्राहक बैंक में किसी काम से जाना चाह रहे हैं तो आपको निराश होना पड़ेगा. ग्राहक अपने बैंकिंग संबंधी काम इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सर्विस के जरिए काम कर सकेंगे. ये सेवाएं बैंकों की छुट्टियों के दौरान भी जारी रहेंगी.
ये भी पढ़ेंः Traffick Rules: गाड़ी पर लगवा लें ये स्टीकर, नहीं तो कट जाएगा चालान!