वैश्विक उथल-पुथल और महंगाई को कम करने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को देश के आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए Repo Rate में कटौती का ऐलान किया, तो वहीं Kotak Mahindra Bank ने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट ही घटा दिया है, जिससे लाखों लोगों पर बैड इंपैक्ट पड़ने वाला है।
Repo Rate: जानिए कितना घटाया Interest Rate
Repo Rate में कटौती का निर्णय आने के बाद ही Kotak Mahindra Bank ने एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। बैंक ने कुछ सिलेक्टेड अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट को 15 बेसिस प्वाइंट घटा दिया है। बैंक द्वारा जो इंटरेस्ट रेट घटाया गया है, वह आज से ही यानी 09 April 2025 से ही लागू हो गया हैं।
रेगुलर डिपॉजिटर्स को इतना देगा Interest Rate
इंटरेस्ट रेट में संशोधन के बाद Kotak Mahindra Bank अपने रेगुलर डिपॉजिटर्स को 2.75 फीसदी से लेकर 7.30 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट दे रहा है। इस तरह वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 फीसदी से लेकर 7.80 फीसदी तक ब्याज दरें बैंक द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर प्रोवाइड कराई जा रही है।
रेपो रेट में कटौती के बाद Kotak Mahindra Bank द्वारा इंटरेस्ट रेट में कमी करने से कुछ चुनिंदा अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट प्रभावित होंगी। बैंक का यह कदम दिखाता है कि रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक इसी के अनुरूप फिक्स्ड डिपॉजिट की Interest Rates को एडजस्ट करने लगे हैं।
ये हैं नई ब्याज दरें
Kotak Mahindra Bank द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जा रही ब्याज दरां पर नजर डालें तो यह बैंक 390 दिन यानी 12 महीने 25 दिन पर पहले 7.40 फीसदी का ब्याज देता था लेकिन अब यह दर 7.25 फीसदी हो गई है। इसी तरह 391 दिन से लेकर 23 महीने से कम की अवधि पर 7.40 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट दिया जाता था, लेकिन अब वह घटकर 7.30 पर आ गया है।
इसके अलावा 23 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर Kotak Mahindra Bank 7.30 फीसदी का ब्याज देता था, लेकिन अब यह घटकर 7.25 फीसदी रह गई है।
इस तरह से कुछ चुनिंदा फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब ग्राहकों को कम ब्याज दर ही मिलेगी। बता दें कि बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने Repo Rate में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी थी। इस तरह से रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटकर 6 फीसदी पर आ गया है।
यह भी पढ़ेंः-आरबीआई ने Repo Rate में कर दी इतनी कटौती, घट जाएगी कार और होम लोन की EMI