Bank Overdraft: अगर आपके खाते में पैसे नहीं हैं, ऐसी स्थिति में भी आप बैंक से 10 हजार रूपये तक निकाल सकते हैं, आखिरकार ये सुविधा किन ग्राहकों को मिलती है इसके बारे में भी आपको जान लेना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. प्रयास करने के बाद भी हमें पैसा नहीं मिलता है. ऐसे में कुछ ऐसे बैंक हैं जो Bank Overdraft की सुविधा देते हैं.

Bank Overdraft के बारे में जानेंः

अगर आपके खाते में एक रूपये भी नहीं हैं इसके बाद भी आप अपने खाते से 10 हजार रूपये की निकासी कर सकते हैं. ऐसे में जब भी आप बैंक खाता खुलवाने जाएं, तो Bank Overdraft की सुविधा के बारे में पूछना ना भूलें. विशेषकर जनधन अकाउंट धारकों को ये सुविधा मिलती है. इस अकाउंट में बैंक खाता धारक 10 हजार रूपये की राशि निकाल सकते हैं.

जानें क्या है ओवरड्राफ्टः

Bank ओवरड्रॉफ्ट एक प्रकार का लोन हैं, जिसे बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान किया जाता है. इसके लिए किसी भी प्रकार के फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होती है, ये तुरंत उपलब्ध होती है. ऐसे में ग्राहक को अगर पैसे की जरूरत हो तो वो Bank Overdraft की सीमा के अनुसार खाते से पैसे निकाल सकते हैं. जो बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है.

हालांकि Bankओवरड्रॉफ्ट और सामान्य लोन में बहुत बड़ा अंतर होता है कि सामान्य लोन पर ब्याज मासिल आधार पर लगाया जाता है, जबकि ओवरड्राफ्ट पर ब्याज दैनिक आधार पर लगाया जाता है. इस प्रकार ओवरड्राफ्ट सुविधा का उपयोग करने वाले ग्राहक को अधिक ब्याज चुकाना पड़ता है.

इन लोगों को मिलेगा फायदाः

अगर आपने बेसिक सेविंग्स अकाउंट को कम से कम 6 महीने तक अच्छी तरह से ऑपरेट किया है तो आसानी से 10 हजार रूपये तक का OD मिल सकता है. आपका अकाउंट आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए. हालांकि जनधन अकाउंट में ये सुविधा मिलती है. आवेदक की उम्र 18 साल से 65 साल के बीच की होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः SPAM Calls और SMS से छुटकारा दिलाएगा ये नया फीचर, AIRTEL ने किया बड़ा ऐलान