Savings Account : बीते कुछ समय पहले RBI ने रेपो रेट में काफी ज्यादा कटौती की थी. जिसके बाद से देश की सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक ने भी ब्याज दरों में कटौती की थी फिर चाहे वह FD की ब्याज दरें हो या फिर लोन की ब्याज दरें हो .इसी के साथ ही कई सारी बैंकों ने Savings Account की भी ब्याज दरों में कटौती की है.

एक और बैंक ने की Savings Account की ब्याज दरों में कटौती :

जिसके बाद लोग काफी ज्यादा परेशान हुए थे. लेकिन अब एक बार फिर से देश के एक बड़ी बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में काफी ज्यादा कटौती की हैं. तो आइए आपको भी उस बैंक के बारें में पूरी जानकारी देते है और यह भी बताते है कि आखिर बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती किस लिए की हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक ने की Savings Account की ब्याज दरों में कटौती :

जानकारी के लिए बता दें कि बाकी सभी बैंक की तरह ही महिंद्रा कोटक बैंक ने भी अपने खाताधारकों के Savings Account की ब्याज दरों में कुल 0.25 प्रतिशक की ब्याज कटौती की है जिसके बाद से अब खाताधारकों को कम ब्याज पर रिटर्न दिया जाने वाला है जिसके बाद काफी खाता धारक नाराज नजर आ रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी महिंद्रा कोटक बैंक ने साल 2025 के फरवरी माह में सेविंग अकाउंट में 0.50 प्रतिशत की कटौती की थी. अब एक बार एक कटौती करने से खाता धारकों पर इसका काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक कि क्या है अब नई ब्याज दरें :

अगर आपका भी Savings Account महिंद्रा कोटक बैंक में है तो अब अगर अगर आप Savings Account में 50 लाख रुपये की राशि जमा रखते है तो आपको उस पर केवल 2.75 प्रतिशत का ब्याज मिलने वाला है वही अगर आप यह राशि बढ़ा देते है यानी की बैंक में आप 50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि जमा करते है तो आपको 3.25 प्रतिशत की ब्याज मिलने वाली हैं.

ये भी पढ़े :- भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है Motorola का यह कमाल का स्मार्टफोन, मिल रहा है 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप