Cibil Score: आज के समय में क्रेडिट कार्ड रखने का चलन काफी तेजी से नजर आ रहा है जिसका इस्तेमाल लोग खास करके तब करते हैं जब उनके पास पैसे नहीं होते हैं और उन्हें खरीदारी करनी होती है. वैसी स्थिति में आप क्रेडिट कार्ड से लोन के तौर पर राशि खर्च कर सकते हैं और उसे समय रहते बिना ब्याज के चुका सकते हैं,
पर कई बार आप कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं जिस कारण आपका सिविल स्कोर (Cibil Score) खराब हो जाता है और बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देने से साफ इनकार कर देती है लेकिन हम कुछ ऐसे जुगाड़ बताएंगे जिसके तहत आपको इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा.
Cibil Score खराब है तो अपनाए ये तरीका
अगर आप क्रेडिट कार्ड चाहते हैं तो आप अपने सिविल स्कोर (Cibil Score) पर एक नजर जरूर डालें. अगर यह खराब है या माइनस में है तो कई बार बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देने से मना कर देती है, लेकिन आपको इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप ऐसी स्थिति में सेक्योर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
बैंक इसके लिए तुरंत आपकी एप्लीकेशन को अप्रूव कर देंगी. इसके कई फायदे हैं और आज के समय में कई यूजर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही साथ भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड की संभावनाओं को इससे बेहतर किया जा सकता है.
इस तरह मिलेगा सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड
यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड होता है, जो आपको फिक्स डिपाजिट के बदले में दिया जाता है. यानी कि अगर आपकी बैंक में एफडी होगी तभी आपको यह कार्ड मिलेगा. ज्यादातर सिक्योर्ड कार्ड की लिमिट एफडी के 85 फीसदी तक रखी जाती है. जब तक कस्टमर की एफडी बैंक में रहती है, कार्ड यूजर इस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर सेक्योर क्रेडिट कार्ड यूजर की तरफ से किसी भी कारण से क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट निश्चित समय तक नहीं किया गया तो बैंक के पास उसकी फिक्स्ड डिपॉजिट अमाउंट को भुनाकर अपना कर्ज वसूल लेने का अधिकार होता है.
हालांकि सेक्योर क्रेडिट कार्ड पर आपको अन्य रेगुलर क्रेडिट कार्ड की तरह डिस्काउंट ऑफर और रिवॉर्ड नहीं मिलते हैं, लेकिन आप अगर समय पर बिल पे करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर (Cibil Score) अच्छा रहता है. कार्ड की लिमिट आपकी फिक्स्ड डिपॉजिट की रकम पर निर्भर करती है. एफडी अमाउंट जितना ज्यादा होगा, कार्ड की लिमिट भी उतनी ही बेहतर होगी.
ALSO READ:5000 के निवेश में ले सरकारी फ्रेंचाइजी, महीने में होगी लाखो की कमाई, ऐसे करे अप्लाई