यह सपना तो सभी का होता है कि उनका एक अपना खुद का घर हो लेकिन महंगाई के कारण कई लोगों यह सपना पूरा नही हो पा है. लेकिन कई लोग घर खरीदने के लिए बैंक से Home Loan लेते है. जिसके लिए उनको काफी ज्यादा पैसे फालतू के देने पड़ जाते है.
लेकिन इसका एक फायदा यह होता है कि आपको पैसे मिलते तो एक साथ है पर देने थोड़े-थोड़े पड़ते है जिसे लोग काफी आराम से चुका देते है.
कौन सी बैंक से Home Loan लेना है बेहतर :
अगर आपके पास भी अपना खुद का घर नही है और लोन लेकर घर लेने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपको ऐसे बैंक के बारें में बताने वाले है जिसे आप काफी असानी से होम लोन ले सकते है और आपको ब्याज दरें भी काफी कम देनी पड़ेंगी.
HDFC बैंक से Home Loan लेने पर कितनी देनी होगी EMI :
सबसे पहले आपको इस बारे में जानकारी दे देते है कि HDFC बैंक 8.75% की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन देती है. इसी के साथ इस बैंक कि खास बात यह है कि इसमें आपके सिबिल स्कोर को देखते हुए ब्याज दरें बदली भी जा सकती है.
तो इस हिसाब से अगर आप बैंक से 40 लाख रुपये का Home Loan 30 साल के लिए लेते है. तो आपको 8.75% के हिसाब से हर महीने 31 हजार 468 रुपये की EMI देनी होगी. जिसके बाद 30 साल में आप बैंक को कुल 73 लाख 28 हजार 486 रुपये ब्याज के देंगे. इस हिसाब से आप बैंक कुल 1 करोड़ 13 लाख 28 हजार 486 रुपये देने होंगे.
AXIS बैंक से Home Loan लेने पर कितनी देनी पड़ेगी महीने की EMI :
अगर आप AXIS से होम लोन लेते है तो इसमें भी आपको 8.75% की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन दिया जाता है. यानी कि अगर आप इस बैंक से भी 40 लाख रुपये का Home Loan लेते है तो आपको HDFC बैंक की तरह ही हर महीने 31 हजार 468 रुपये की EMI देनी होगी और इस बैंक में भी आपको 30 साल में 1 करोड़ 13 लाख 28 हजार 486 रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़े :- Credit Card पर लगने वाली एनुअल चार्ज से हैं परेशान, तो अपनाएं ये तारीका बचेगा पैसा