कल गुरूवार यानी 1 मई महीने की शुरूआत में ही BANK बंद होने वाले हैं। 1 मई को देश के ज्यादातर बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में जिन लोगों को काम है वो आज ही BANK में जाकर अपने काम को निपटा सकते हैं। RBI की ओर से 1 मई को क्यों छुट्टी दी गई है और किन राज्यों में BANK बंद होने वाले हैं. इस खबर को विस्तार से जानेंगे।

1 मई को क्यों बंद रहेंगे BANK:

गुरूवार 1 मई को बैंक महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, कोलकाता, गोवा, आंध्र प्रदेश जैसे तमाम राज्यों के बैंक बंद रहेंगे यानी कल के दिन बैंक में किसी प्रकार का कोई काम नहीं होगा। महाराष्ट्र में कल महाराष्ट्र दिवस है इसी कारण बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। वहीं अन्य राज्यों के बैंक मजदूर दिवस के कारण बंद रहेंगे।

मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंकः

मई में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे, हालांकि प्रत्येक राज्य में अलग-अलग छुट्टियां रहेंगी, वैसे बैंक 1 मई, 4 मई, 9 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई, 16 मई, 18 मई, 24 मई, 25 मई, 26 मई, 29 मई को बैंक बंद रहेंगे। लेकिन अलग -अलग राज्यों में कई दिन ऐसे भी हैं जिस दिन बैंक खुले रहेंगे। 16 मई को केवल गंगटोक में ही बैंक बंद रहेंगे अन्य राज्यों के बैंक खुलेंगे। इस दिन गंगटोक दिवस है इसी कारण गंगटो के सारे बैंक बंद रहेंगे।

ONLINE बैंकिंग सर्विस मिलेंगीः

इन दिनों बैंक शाखाएं तो बंद रहेंगी लेकिन इसके बाद भी ग्राहकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। आप अपने किसी भी काम को डिजिटल माध्यम से कर सकते हैं. ग्राहक ऐसे में फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और अन्य ट्रांजैक्शन को कर सकते हैं। हालांकि जिन ग्राहकों को बैंक की शाखा में ही काम है तो वो अपने कामों को जल्द से जल्द निपटा लें नहीं तो समस्या पैदा हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः Jio-Airtel की खटिया खड़ी करने आया BSNL का ये प्लान, एक बार कराएं रिचार्ज 180 दिनों की छुट्टी