Home Loan : जिसके पास अपने खुद के घर नहीं होते है उनका सबसे बड़ा सपना यही होता कि उनके पास उनका खुद का घर हो लेकिन महंगी प्रॉपर्टी कीमतों के कारण यह सच नहीं हो पता है। अगर एक मीडिल क्लास का लड़का दिन रात मेहनत करके अपने घर के लिए पैसे जमा करता है तो समय आने पर वह भी कम पड़ जाते हैं।

लेकिन इसमें कई लोग ऐसे भी हैं जो अपना नया घर बनवाने या फिर खरीदने के लिए बैंक से Home Loan भी लेते हैं जिस पर उनकों काफी ज्यादा ब्याज भी देना पड़ जाता है और हर महीने EMI भी देनी पड़ती हैं। तो अगर आपके पास भी खुद का घर नहीं है और आप बैंक से Home Loan लेकर अपने घर को बनवाने के लिए सोच रहे हैं।

यह बैंक दे रहा कम ब्याज दर पर Home Loan :

तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे सरकारी बैंक के बारे में बताने वाले है जिससे आप काफी आसानी से होम लोन ले सकते हैं। इसी के साथ ही इस बैंक से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको बाकी सभी बैंको से कम ब्याज दर देनी पड़ती हैं. तो आइए आपको भी इस बैंक के बारें में पूरा जानकारी देते हैं।

BOB Home Loan की ब्याज दरें :

सबसे पहले हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा BOB की होम लोन ब्याज दरों के बारे में बता देते हैं. तो यह बैंक अपने सभी ग्राहकों को 8.40 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से Home Loan देती हैं जो कि बाकी सभी बैंको से काफी ज्यादा कम हैं। इसी के साथ ही आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा की यह ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर के आधार पर बैंक कम ज्यादा भी कर सकती हैं। हमने आपको एक अनुमानित ब्याज दर के बारे में बताया हैं।

40 लाख Home Loan पर देनी होगी इतनी EMI :

मान लिजिए की अगर आप बैंक से 40 लाख रुपये का होम लोन लेते है जो की लगभग 25 साल के लिए होगा को 8.40 प्रतिशत की ब्याज दर से आपको हर महीने लगभग 31 हजार 940 रुपये की EMI देनी होगी>

इस हिसाब से आप बैंक को ब्याज के तौर पर लगभग 55 लाख 81 हजार 992 रुपये केवल ब्याज के देंगे. जिसके बाद आपको कुल 95 लाख 81 हजार र992 रुपये बैंक को देने होंगे। ध्यान रहे की आप यह लोन तभी ले सकते है जब आपकी मंथली कमाई 50 से 55 रुपये की होगी।

ये भी पढ़े :- मात्र 2 लाख रुपये देखकर Mahindra Thar को ला सकते हैं अपने घर, जानें हर महीने कितनी पड़ेगी EMI