Personal Loan : आज के समय में पैसे कि अहमियत काफी ज्यादा है अगर आपके पास पैसे है तो आप कही भी कुछ भी कर सकते है. इसी के साथ ही कभी कभी ऐसा भी होता है कि आपके पास पैसे न होने पर काफी जरुरत पड़ जाती है. इस समय आपको इमरजेंसी फंड ध्यान आता है.

ऐसे में जिनके पास इमरजेंसी फंड होता है वह अपना काम पूरा लेते है लेकिन जिन लोगों के पास नहीं होता है उनके पर काफी मुश्किले बढ़ जाती है. जिसके बाद वह बैंक से Personal Loan को लेकर अपने काम को पूरा करते है लेकिन हर किसी को यह पता नहीं होता है किस बैंक से और कैसे लोन लिया जाता है. जिसमें उन्हे ज्यादा ब्याज देना पड़ जाता है.

तो अगर आप भी इस समय Personal Loan लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको बताने वाले है कि कौन सी बैंक से लोन आपके लिए किफायती रहेगा. जिसमें आपको लोन भी आसानी से मिल जाए और आपको ब्याज भी ज्यादा न देन पढ़े.

किस बैंक से Personal Loan लेना रहेगा आप के लिए बेस्ट :

जानकारी के लिए बता दें कि जिस बैंक के बारें में आद हम बात करने वाले है वह देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में से एक है जी हां हम बात कर रहे देश की सबसे बड़ी बैंक की यानी की HDFC बैंक इस बैंक से अगर आप लोन लेते है को आपको लोन तो काफी आसानी से मिल ही जाएगा इसी के साथ ही इसमें आपको ब्याज भी काफी कम देना होगा.

HDFC Bank Personal Loan :

इस बैंक की सबसे ज्यादा खास बा यह है कि इसमें आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से ब्याज तय किया जाता है. यदि आपका सिबिल स्कोर बढ़िया है तो आपकी ब्याज दर बदली भी जा सकती है वैसे इस बैंक के ब्याज दर की बात करें तो वह पर्सनल लोन पर 10.30% है.

क्या होगी 10 लाख रुपये के लोन पर महीने की EMI :

मान लिजिए की आपकी सैलरी 50 हजार रुपये तब आप HDFC बैंक से 10 लाख रुपये का Personal Loan लगभग 7 साल के समय के लिए लेते है इस लोन के हिसाब से आपको हर महीने लगभग 17 हजार 70 रुपये की EMI देनी होगी जिमसें आपको 4 लाख 33 हजार 873 रुपये का लगभग ब्याज देना होगा.

ये भी पढ़े :- हर महीने SIP में मात्र 2000 का निवेश करके बन सकते है करोड़पति, जाने क्या है पूरा प्रोसेस