Telegram App जितना यूजर्स के बीच पॉपुलर है, उतना ही इसका विवादों से भी नाता रहा है। इस पर होने वाली गतिविधियों को लेकर दुनिया भर के कई देशों में विवाद चल रहे हैं और इस पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अब वियतनाम देश में इस प्लेटफॉर्म पर होने वाली गतिविधियों को लेकर सरकार सख्त हो गई है और इस पर Ban लगाने की तैयारी में है।

जानिए Telegram पर क्या लग रहे हैं आरोप

Telegram App पर वियनाम में आरोप लगाया गया है कि यह ऐप देशविरोधी गतिविधियों के साथ ही साइबर अपराध और अवैध डेटा व्यापार का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है। सरकार ने यह भी कहा कि यह प्लेटफॉर्म स्थानीय नियमों का पालन भी नहीं कर रहा है। ऐसे में अब इस ऐप पर बैन लगाना जरूरी हो गया है और इसको लेकर सरकार तैयारी कर रही है।

कई ग्रुप्स पर खतरनाक कंटेंट किए जा रहे Share

रिपोर्ट्स की मानें तो वियतनाम के गृह मंत्रालय ने कहा कि Telegram App पर सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां साझा की जा रही हैं और इसकी अनुमति दी जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि है कि कई टेलीग्राम गुप्स पर सरकार विरोधी संदेश, अवैध डेटा की खरीद-फरोख्त के साथ ही धोखाधड़ी और ड्रग्स की तस्करी जैसे खतरनाक कंटेंट को साझा किया जा रहा है।

सरकारी अधिकारियों ने यह भी कहा कि कई बार ऐप को इन हानिकारक कंटेंट के बारे में जानकारी दी गई। उससे हानिकारक कंटेंट की निगरानी करने और हटाने का भी निर्देश दिया गया लेकिन उसने कोई सहयोग नहीं किया। इसके अलावा देश के कानून के तहत अनिवार्य व्यवसाय पंजीकरण भी अभी तक टेलीग्राम ने नहीं कराया है।

सेवाएं ब्लॉक करने का निर्देश

लगातार खतरनाक Content शेयर किए जाने और देश के नियम-कानूनों को ठेंगा दिखाने वाले Telegram App पर कार्रवाई शुरू हो गई है। सरकार ने स्थानीय टेलीकॉम ऑपरेटरों व इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को टेलीग्राम की सेवाओं को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर न तो टेलीग्राम ने कोई आधिकारिक बयान दिया है और न ही वियतनाम के तकनीक मंत्रालय ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है। सरकार यह कदम डिजिटल स्पेस पर नियंत्रण के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-YouTube Play Button कैसे मिलता है? सिर्फ व्यू नहीं, ये शर्तें भी ज़रूरी हैं