संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं. इसमें बलिया की बेटी ने प्रयागराज में रहकर इतिहास रच दिया है. बलिया की बेटी शक्ति दुबे UPSC टॉपर बनी हैं. वहीं हरियाणा की हर्षिता गोयल ने दूसरे स्थान पाया है. वहीं तीसरे स्थान पर डोंगरे अर्चित पराग रहे हैं.
बलिया की बेटी बनी UPSC टॉपरः
शक्ति दुबे मूल रूप से बलिया की रहने वाली है. उनके पिता देवेंद्र कुमार यूपी पुलिस में पेशकार हैं. वर्तमान में वो डीसीपी ट्रैफिक प्रयागराज में पेशकार के पद पर आसीन हैं. शक्ति दुबे चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर हैं. बेटी की इस सफलता में परिवार से लेकर मोहल्ले में खुशी का माहौल है.
बता दें कि शक्ति दुबे तीसरे प्रयास में आईएएस टॉपर बनी हैं. उन्होंने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से साल 2016 में स्नातक और BHU से साल 2018 में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. अब उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. लोग उनकी इस सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं.
पिता देवेंद्र ने UPSC टॉपर बनने पर कही ये बातः
पिता देवेंद्र ने बताया कि बेटी को सिर्फ पढ़ाई से लगाव था. वो 18-20 घंटे पढ़ाई करती थी, वो सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं थी. पिता ने कहा कि हमने कभी बेटा या बेटी में फर्क नहीं समझा, आज जो परिणाम उसके पक्ष में आया है ये उसकी मेहनत का फल है.
तीसरी बार में पाई सफलताः
BHU से बायो केमिस्ट्री में किया Post Graduation: शक्ति दुबे ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक की परीक्षा पास की. इसके बाद BHU से बायो केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी चालू कर दी, आज तीसरी बार में वो यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण हुई और पहले नंबर पर भी आई.
ये भी पढ़ेंः सीनियर सिटीजन को नहीं मिलता Home Loan, क्या कहता है बैंक का नियम?