Bajaj Pulsar N160 New Variant: बजाज ने अपनी फेमस बाइक सीरीज Pulsar N160 में एक नया वेरिएंट शामिल किया है। कंपनी इस सीरीज को लगातार अपग्रेड कर रही है और इस बार जो मॉडल आया है, उसमें कुछ ऐसे बदलाव किए गए हैं जो इसे रोजाना चलाने वालों के लिए आरामदायक और बेहतर बना देते हैं। नई सीट, डुअल-चैनल ABS और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव इसे खास बनाते हैं। इसकी कीमत दिल्ली में 1.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
Bajaj Pulsar N160 New Variant: डिजाइन में ये हुए बदलाव
नए मॉडल में सबसे बड़ा फर्क इसकी सीट में देखने को मिलता है। पहले वाली Pulsar N160 में स्प्लिट सीट दी गई थी, लेकिन इस बार कंपनी ने सिंगल पीस सीट दी है। इसका फायदा ये है कि पीछे बैठने वाला राइडर ज्यादा आराम महसूस करेगा। साथ ही रियर ग्रैब रेल भी अब सिंगल यूनिट में है, जो दिखने में भी सिंपल और मजबूत लगती है।
सस्पेंशन और ब्रेक का सेटअप
Bajaj Pulsar N160 New Variant में 37mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें अब डुअल-चैनल ABS का सपोर्ट मिलता है जो राइड को सेफ बनाता है। फ्रंट में 300mm और रियर में 280mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो Bajaj Pulsar N160 New Variant में 164.82cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 16PS की पावर और 14.65Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो शहर में चलाने के लिए बढ़िया परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
यह भी पढ़ेंः-Nirvana Ivy Pro: Nirvana Pro Series को Boat कंपनी ने किया पेश, इतनी है कीमत
इन फीचर्स के साथ इनसे होगा मुकाबला
इसमें आपको एक स्मार्ट LCD डिस्प्ले मिलता है जो ब्लूटूथ से जुड़ सकता है। इससे कॉल, मैसेज और फ्यूल अलर्ट की जानकारी स्क्रीन पर मिलती है। साथ ही इसमें एक USB चार्जिंग पोर्ट भी है। हालांकि, इसमें टॉप मॉडल जैसे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन या अलग-अलग ABS मोड्स नहीं मिलते।
वही, बाजार में बजाज के Bajaj Pulsar N160 New Variant का सीधा मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Hero Xtreme 160R 4V, Suzuki Gixxer और Yamaha FZ-S Fi V4 जैसी बाइक्स से होगा। इन सभी में Pulsar N160 का ये नया वेरिएंट सस्ती कीमत में बढ़िया फीचर्स ऑफर करता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।