अगर आप भी माइलेज के मामले में दमदार बाइक की तलाश में है और कुछ हजार रूपए देकर इसे अपना बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन डील लेकर आए हैं। माइलेज किंग नाम से फेमस Bajaj Platina 100 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Bajaj Platina 100 को आप कितने रूपए डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं, कितनी ईएमआई देनी होगी और कितने सालों के लिए आपका लोन हो सकता है।

Bajaj Platina : Price

Bajaj Platina 100 के प्राइस की बात करें तो दिल्ली में इसकी ऑन रोड प्राइस 85,000 के करीब है। ऑन रोड प्राइस में आरटीओ शुल्क के अलावा इंश्योरेंस अमाउंट भी शामिल होता है। हालांकि, यह 68,000 रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से ही शुरू होता है। यह मार्केट में Honda Shine, TVS Sport और Hero Splendar Plus को टक्कर देती है।

इतना देना होगा डाउन पेमेंट

अगर आप Platina 100 को बैंक लोन के जरिए खरीदना चाहते हैं तो आप 5,000 रूपए डाउन पेमेंट देकर इसे खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको बैंक से 80,000 रूपए का लोन लेना होगा। हालांकि, बैंक से आपका लोन कितना अप्रूव होता है और उसक पर इंटरेस्ट कितना लगता है, यह आपके सिविल स्कोर पर ही डिपेंड करता है। अगर आप लोन कम अप्रूव होता है तो आपको Down Payment बढ़ाकर देना पड़ सकता है।

इतनी देनी होगी EMI

अगर आपको 85,000 रूपए के ऑनरोड प्राइस में आने वाली Bajaj Platina 100 पर 80,000 रूपए का बैंक लोन 9 फीसदी ब्याज दर पर 3 साल यानी 36 महीनों के लिए मिल जाता है तो आपको हर महीने 2,800 रूपए की ईएमआई भरनी होगी। इस तरह तीन सालों के भीतर लोन अमाउंट पर आपको करीब 22,000 रूपए ब्याज के तौर पर देने होंगे।

इतनी है Power

Platina 100 के पावर की बात करें तो इसमें 102 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 7.9 पीएस की मैक्सिमम पावर के साथ ही 8.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका वजन 117 किलोग्राम है और इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक कंपनी प्रोवाइड करती है।

यह भी पढ़ेंः-Paytm Hide Payment : पेटीएम ने लॉन्च किया ‘हाइड पेमेंट’ फीचर – अब ट्रांजैक्शन आपकी मर्ज़ी से दिखेगा या छिपेगा