Bajaj Auto EV Production Stop: चीन द्वारा Rare Earth Materials की सप्लाई को बाधित किए जाने का असर अब भारतीय ईवी इंडस्ट्री पर दिखने लगा है। देश की मशहूर ऑटो कंपनी Bajaj अगस्त 2025 से इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन को बंद कर सकती है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह Rare Earth Materials की सप्लाई को बताया जा रहा है। यह काफी महत्वपूर्ण कच्चा माल होता है, जो कि मैग्नेट्स इलेक्ट्रिक मोटर बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है। इस मैटेरियल के बिना इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण होना मुश्किल है।

क्या बोले कंपनी के एमडी

Rare Earth Materials की सप्लाई बाधित होने को लेकर बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने बताया कि अगर हालात में जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो अगले महीने यानी अगस्त 2025 से कंपनी को इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन बंद करना पड़ सकता है। इस मैटेरियल के न मिलने की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों को तैयार कर पाना लगभग नामुमकिन है।

ये भी पढ़ें-Upcoming Compact SUVs in India : महिंद्रा, टाटा, हुंडई से लेकर रेनॉल्ट तक करने वाली हैं धमाल

Bajaj Auto EV Production Stop: इसका कर रही है प्रोडक्शन

Bajaj Auto द्वारा वर्तमान समय में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही पिछले दिनों लॉन्च किए गए गो गो ई-रिक्शा का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन कर रही है लेकिन चीन द्वारा रेयर अर्थ मैटेरियल की सप्लाई बाधित हो गई है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल मोटर बनाने के लिए जरूरी सामग्री नहीं मिल पा रही है। बजाज कंपनी का कहना है कि अगर कंपनी के पास मौजूदा स्टॉक खत्म हो गया और वैकल्पिक आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हुई तो अगस्त 2025 से EV का प्रोडक्शन (Bajaj Auto EV Production Stop) बिल्कुल ठप पड़ सकता है।

सरकार से मांगी मदद

बजाज कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने बाधित हुई Rare Earth Materials की सप्लाई व इसके कारण ईवी प्रोडक्शन में आ रही परेशानियों को लेकर सरकार के सामने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस मैग्नेट का 90% हिस्सा चीन से ही आता है। चीन की नई पॉलिसी की वजह से बजाज ही नहीं, बल्कि कई अन्य भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों की सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित हुई है।

बजाज ने कहा कि सरकार इस मामले को काफी गंभीरता से ले। कहा कि सरकार को नीति में स्थिरता और साफ दिशा लानी चाहिए, जिससे कंपनियां देश में ही समाधान या नए सप्लायर जल्दी खोज लें।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।