चाइनीज सर्च इंजन जायंट Baid अपने एआई चैटबॉट Ernie Bot को यूजर्स के लिए फ्री करने जा रही है। इस बड़ी घोषणा से मार्केट में हलचल मच गई है। चाइनीज सर्च इंजन जायंट बाइडू के एआई चैटबॉट Ernie Bot के फ्री होने पर इसकी टक्कर पॉपुलर एआई प्लेटफॉर्म ChatGPT से होने वाली है।

एआई चैटबॉट Ernie Bot आने वाले 1 अप्रैल से सभी यूजर्स के लिए फ्री हो जाएगा यानी आप बिना किसी शुल्क का भुगतान किए इसे आसानी से यूज कर पाएंगे। इस कदम के पीछे कंपनी की मंशा है कि वह टेक्नोलॉजी में एडवांस और ऑपरेशनल कास्ट कम हो जाए। कंपनी की तरफ से इसको लेकर WeChat पर जानकारी शेयर की गई है।

डेस्कटॉप-मोबाइल दोनों पर चलेगा Ernie Bot

एआई चैटबॉट Ernie Bot की खास बात यह है कि फ्री होने के बाद आप इसे मोबाइल के साथ-साथ डेस्कटॉप पर भी एक्सेस कर पाएंगे। दोनों ही प्लेटफॉर्म (Mobile & Desktop) पर यह बिल्कुल फ्री होगा। कंपनी के इस बड़े ऐलान से कई एआई कंपनियों की मुश्किल बढ़ने वाली है।

Ernie Bot की इससे होगी टक्कर

बाईडू कंपनी का कहना है कि उसका लेटेस्ट वर्जन, जिसे यूजर्स फ्री में एक्सेस कर पाएंगे, उसकी टक्कर ओपेनएआई के GPT-4 से होगी। हालांकि, बायडू के यूजर बेस की बात करें तो वह ओपेनएआई के मुकाबले काफी पीछे है। दरअसल, ChatGPT के आने से पहले ग्लोबल मार्केट पर बायडू के Ernie Bot का एकतरफा कब्जा था लेकिन चैटजीपीटी के आने के बाद धीरे-धीरे यूजर्स इसकी तरफ शिफ्ट हो गए। अब कंपनी को इससे कड़ी टक्कर मिल रही है।

चीनी एआई DeepSeek पर जांच का साया

चाइनीज कंपनियां लगातार एआई बेस्ड प्लेटफॉर्म ला रही है। पिछले दिनों लॉन्च हुई DeepSeek पर शुरूआत से ही साइबर जासूसी और डेटा प्राइवेसी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि यह यूजर्स का सारा डेटा चीन में स्टोर करती है, जिसका सारा कंट्रोल चीन की सरकार के पास है। ऐसे में चाइनीज गवर्नमेंट जब चाहे, उसे हासिल कर सकती है। भारत के अलावा दुनिया के कई देश इसे अपने यहां बैन कर चुके हैं और इसकी जांच करते हुए कड़ी नजर रख रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-आ रहा है नया फोल्डेबल फोन, परफॉरमेंस होगी शानदार और प्रोसेसर होगा दमदार