भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana List) के तहत सरकार गरीब और वंचित लोगों को ₹500000 तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराती है, जिसकी शुरुआत 2018 में हुई थी.
अब आयुष्मान भारत योजना की नई सूची जारी हो चुकी है जिसके माध्यम से लाभार्थी अपना नाम चेक कर सकते हैं. जिन भी लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है उनका नाम इस नई लिस्ट में देखने को मिलेगा, जहां लोग सूची में अपने नाम के उपलब्ध होने के अनुसार आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Yojana List) बनवा सकते हैं जो भविष्य में आपके काफी काम आएगा.
इस तरह चेक करें अपना नाम
आपको बता दे कि जिस क्रम में लोगों का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Yojana List) बनाया जा रहा है, उसी क्रम में उनकी सूची भी जारी की जा रही है और सरकार का लक्ष्य है कि 2024 के अंत तक लगभग सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवा दिया जाए.
अगर सूची में आपका नाम उपलब्ध नहीं है तो इसमें बिल्कुल भी हैरान होने की जरूरत नहीं है. आप इसके लिए अगली लिस्ट के आने का इंतजार कर सकते हैं. आप अगर यह नहीं जानते हैं कि आप अपना नाम कैसे चेक करें तो आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा.
फिर आपको मिनू विकल्प मिलेगा. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको पोर्टल का टैब मिलेगा. इसमें आपको विलेज लेवल एसईसीसी डेटा का विकल्प मिलेगा जिसे आपको चुनना है. अब आपको यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको ओटीपी मिलेगा. अगला पेज खुलने पर आपको अपने नाम, राज्य, जिला और ब्लॉक का चुनाव करना होगा. इसके बाद अपनी इस सारी जानकारी को आप सबमिट कर दे. अब आपके सामने आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट (Ayushman Bharat Yojana List) आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
Ayushman Bharat Yojana List: मिलेगा ये लाभ
आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने भारत के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की है, जहां लोगों को बिना कोई पैसे खर्च किए ही उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधा और दवाइयां मिल जाएगी. इसके लिए आपको अस्पतालों की सूची सौप दी जाएगी, जिसमें आप अपनी जांच करवा सकते हैं.
सरकारी योजना और सुविधाओं का लाभ उठाने में ये योजना काफी मददगार है. यह योजना खास तौर पर आपातकालीन स्थितियों में आपके लिए ज्यादा काम आता है. जब इंसान आर्थिक रूप से पूरी तरह मजबूत नहीं रहता है, तब सरकार की योजना आपको आर्थिक मजबूती देती है.