कारों में Airbag को सुरक्षा की गारंटी माना जाता है और अब सरकार ने भारत में बिकने वाले सभी कारों में Airbag को अनिवार्य भी कर दिया है। किसी भी Accident की स्थिति में Airbag लोगों के सबसे बड़े मददगार साबित होते हैं लेकिन अगर आपने इसकी फंक्शनलिटी सही तरीके से नहीं समझी, तो यह यह आपको नुमसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए।
Airbag सेफ्टीः हमेशा पहने रखें Seat Belt
अगर आपने कार में सफर के दौरान Seat Belt पहन रखा है तो ही Airbag सही तरीके से काम करेंगे क्योंकि इस फीचर को Seat Belt के साथ ही काम करने के लिए Design किया गया है। अगर आपने Seat Belt नहीं पहन रखा है तो किसी भी दुर्घटना की स्थिति में Airbag के खुलने की स्पीड और उसकी ताकत आपके शरीर को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। इससे सुरक्षित रहने की बजाय आप चोटिल हो सकते हैं।
सही रखें Seating Position
कार ड्राइव कर रहे Driver या फिर यात्रियों को अपनी Seating Position हमेशा सही रखनी चाहिए। स्टीयरिंग व्हील या फिर डैशबोर्ड से उचित दूरी बनाए रखना काफी बेहतर होगा। Experts भी यह सुझाव देते हैं कि ड्राइवर को स्टीयरिंग व्हील से कम से कम 25 सेंटीमीटर दूर बैठना चाहिए।
अगर आप यह दूरी मेंटेन करके रखते हैं तो Airbag खुलने की दशा में आपके चेस्ट पर सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा। खासकर बच्चों अगर वह 12 साल की कम उम्र के हैं, उनको हमेशा पीछे की सीट पर ही बिठाएं। सामने की सीट पर Airbag उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
Car Manual पर दें ध्यान
कार में सेफ्टी के लिए मौजूद Airbag के On/Off स्विच का सही तरीके से उपयोग करें। प्रेग्नेंट महिला या फिर छोटे कद के लोगों के लिए यह Feature काफी उपयोगी हो सकता है। हालांकि, इसे बंद करने के लिए आपको Car Manual पर जरूर ध्यान देना चाहिए। अगर आप इसमें लापरवाही बरतते हैं तो नुकसान हो सकता है।
रेगुलर कराते रहें चेक
Airbag से किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए अपने कार की नियमित जांच करवाते रहें। अगर आपकी गाड़ी में लगे Airbag System में कोई खराबी है तो Dashboard पर वार्निंग लाइट जलती रहती है। ऐसे में इस वार्निंग को कतई इग्नोर मत करें और मैकेनिक से जरूर चेक कराएं।
यह भी पढ़ेंः-Car Engine Overheating Problem: चुटकियों में दूर हो जाएगी ये परेशानी, फॉलो करें ये टिप्स