Data Usage: सस्ती दरों पर मिलने वाले Internet Data का यूज तेजी से बढ़ता जा रहा है और भारतीय यूजर जमकर इंटरनेट की खपत कर रहे हैं। इंटरनेट की खपत लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। 2024 में प्रति यूजर औसत Monthly Data Use का आंकड़ा 27.5GB तक पहुंच गया है। इस तरह से पिछले पांच सालों में 19.5% की वार्षिक वृद्धि दर से इसमें बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि, आवासीय और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में Internet Data का इस्तेमाल बढ़ रहा है।
Data Usage: तीन गुना बढ़ गया 5G डेटा ट्रैफिक
Data Usage 5G नेटवर्क आने के बाद और तेजी से बढ़ रहा है। Nokia की मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स रिपोर्ट पर गौर करें तो भारत में मासिक 5G Data Traffic करीब तीन गुना बढ़ गया है। बताया गया है कि 2026 की पहली तिमाही में 5G डेटा खपत 4G से भी अधिक हो जाएगी। अगर 5G Internet Data Use की कैटेगरी के क्रम में हो रही वृद्धि को देखें तो यह B और C सर्किल में क्रमशः 3.4 गुना और 3.2 गुना बढ़ गई है।
मेट्रो शहरों में तेजी से बढ़ रहा 5G Internet Data का उपयोग
सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि देश की मेट्रो सिटीज में 5G Data Usage अब कुल मोबाइल ब्रॉडबैंड डेटा का 43% तक पहुंच गया है। अगर 2023 के आंकड़े पर गौर करें तो यह मात्र 20% ही था। इस अवधि में 4G इंटरनेट डेटा के Growth में गिरावट दर्ज की गई है। इन आंकड़ों से यह पूरी तरह साफ हो गया है कि यूजर हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी इस्तेमाल करने के लिए 4G पर 5G नेटवर्क को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं।
5G Devices में भी तेजी से हो रही वृद्धि
Internet Data के बढ़ते इस्तेमाल के बीच हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रोवाइड करने वाले 5G Network के डिवाइसेस की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। 2024 में एक्टिव 5G Devices की संख्या सालाना आधार पर लगभग दोगुनी हो गई। इसकी संख्या 27.1 करोड़ के भी पार पहुंच गई है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले सालों में Data Usage संख्या और भी तेजी से बढ़ेगी। यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है कि साल 2025 में 90% स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड होंगे तो जाहिर सी बात है कि लोग ज्यादा से ज्यादा 5G Internet Data को यूज करना शुरू कर देंगे।
यह भी पढ़ेंः-Discount On Samsung Smart Phone : हजारों रूपए घट गई सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत