Avatar Fire and Ash: अवतार के अगले सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई, जहां अवतार फायर एंड एश से जुड़े कुछ वीडियो इंटरनेट पर अचानक वायरल हो गए। ये क्लिप्स देखकर लोग चौंक गए, क्योंकि उनमें फिल्म के जबरदस्त सीन नजर आ रहे थे।
किसी को नहीं पता चला कि ये वीडियो कैसे लीक हो गए। वही, कुछ ही घंटों के बाद फिल्म का ट्रेलर ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया, जो पहले किसी और टाइम पर आने वाला था। अब हर कोई ये सोच रहा है कि ये ट्रेलर सच में लीक हुआ था या ये सब पहले से ही प्लान किया गया था।
एडवेंचरस से भरा होगा Avatar Fire and Ash
आपको बता दें कि फायर एंड एश अवतार (Avatar Fire and Ash) सीरीज की तीसरी फिल्म है, जो पिछली दो फिल्मों के बाद अब एक नई कहानी दिखाने जा रही है। इस बार भी कहानी पेंडोरा की ही है, लेकिन माहौल पहले से ज्यादा एडवेंचरस से भरा हुआ होगा। जेम्स कैमरून जो हमेशा कुछ बड़ा और अलग दिखाते हैं, इस फिल्म में भी एक ऐसी दुनिया लेकर आए हैं जो देखने में तो शानदार है ही, साथ ही इसमें भावनाएं और लड़ाई भी साफ नजर आती है। फिल्म का अंदाज इस बार कुछ अलग और सोचने वाला है।
ट्रेलर आपको कर देगा मंत्रमुग्ध
Avatar Fire and Ash का ट्रेलर काफी दमदार है। ट्रेलर में पेंडोरा की दुनिया पहले से भी ज्यादा खतरनाक और सुंदर लग रही है। इस बार कहानी में ज्यादा इमोशन्स और लड़ाई दिखाई गई है। कुछ नए किरदार भी नजर आते हैं, जो कहानी को और दिलचस्प बनाते हैं। ट्रेलर देखते हुए ग्राफिक्स और साउंड इतने अच्छे लगते हैं कि फिल्म का इंतजार और बढ़ जाता है। हर सीन बहुत शानदार बना है। ट्रेलर देखकर लगता है कि इस बार कहानी और भी ज्यादा गंभीर और मजेदार होने वाली है।
ये भी पढ़ें-भारत में हर साल 1.5 लाख गाड़ियां तैयार करेगा VinFast, जानिए कहां पर लग रहा है प्लांट
Avatar Fire and Ash : इस दिन होगी रिलीज
अवतार फायर एंड एश की रिलीज डेट 19 दिसंबर 2025 तय की गई है। यह फिल्म क्रिसमस से ठीक पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बार भी सैम वर्थिंगटन, जोई सल्डाना, सिगौरनी वीवर और स्टीफन लैंग जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। इनके साथ कुछ नए चेहरे भी जुड़ रहे हैं, जो फिल्म को और दिलचस्प बना सकते हैं। फिल्म का निर्देशन जेम्स कैमरून कर रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।