कारों की बिक्री के मामले में भारत दुनिया भर की Automobile Companies का पसंदीदा देश है। अब भारत सिर्फ प्रमुख बाजार बनकर ही नहीं उभर रहा है, बल्कि यह वैश्विक Automobile Companies का प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है।
हालांकि, भारत में कुछ ऐसी कारें भी निर्मित होती हैं, जिनकी डिमांड घरेलू स्तर पर कम लेकिन विदेशों में काफी ज्यादा है। Honda, Hyundai और Nissan कंपनी की कुछ कारें ऐसी हैं, जो भारतीय ग्राहकों को तो कम पसंद आती हैं लेकिन विदेशी इसके दीवाने हैं। आइए डालते हैं डिटेल खबर पर एक नजर।
Automobile Companies के आंकड़ों में हुआ खुलासा
सोसाइटी ऑफ इंडियन Automobile Companies की मानें तो कुछ कारणों की वजह से ये बदलाव हो रहे हैं। पहला कारण यह रहा कि भारत में Automobile कंपनियों के कुछ मॉडलों की मांग काफी कम रही और दूसरी वजह यह रही कि कंपनियां ने वैश्विक बाजारों में इनकी संभावनाओं को तलाशा और वहां पर अपना पूरा फोकस बढ़ाया। यही कारण है कि Honda, Hyundai और Nissan कंपनी की कुछ गाड़ियों की मांग विदेशों में खूब हो रही है।
विदेशों में खूब बिक रहीं Honda की ये कार
Honda कंपनी की Honda Elevate को भारत में सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था लेकिन घरेलू स्तर पर इसे ग्राहकों का ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी ने होंडा एलिवेट की 45,167 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया, जबकि घरेलू स्तर पर इसकी सिर्फ 22,321 यूनिट्स ही सेल हुईं।
Hyundai की ये सेडान भी जमकर बिकी
हुंडई कंपनी की लग्जरी सेडान कार Hyundai Verna को भी भारत में अपेक्षित सफलता नहीं मिली लेकिन मध्य पूर्व, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका जैसे देशों में इसको खूब पसंद किया गया। फाइनेंशियल ईयर 2025 की बात करें तो कंपनी ने हुंडई वर्ना की 50 हजार से अधिक यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया।
Nissan Magnite ने भी किया धमाकेदार प्रदर्शन
Nissan कंपनी की मैग्नाइट और जीप मेरिडियन भी भारतीय बाजारां की अपेक्षा विदेशी बाजारों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कंपनियां ने इसके उत्पादन को बनाए रखने और सप्लायर्स के साथ अनुबंध पूरे करने के लिए एक्सपोर्ट को अपनी रणनीति में शामिल कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः-Maruti Suzuki कंपनी जल्द भारतीय बाजार में पेश करेंगी हाइब्रिट कार, जानें कितना मिलेगा माइलेज