देश में मानसून दस्तक दे चुका है और पहाड़ी इलाकों में तो जलप्रलय जैसे हालात बन चुके हैं। इस मौसम में कार चालकों से लेकर ऑटो रिक्शा चलाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जलभराव व ट्रैफिक के चलते कई तरह की समस्या होती है।
अगर आप रिक्शा चालक है और मानसून के मौसम में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो हम आपको कुछ Auto Rickshaw Care Tips बताने वाले हैं, जिससे आप न सिर्फ बेफिजूल के खर्चों से बच सकते हैं, बल्कि सवारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं।
छोटे-मोटे छेद होने पर तुरंत ठीक करवाएं
Auto Rickshaw Care Tips में सबसे पहले आपको अपने ऑटो रिक्शा की छत पर ध्यान देना चाहिए। आप अपने रिक्शा की छत को चेक करें और अगर उसमें कहीं भी छोटा-मोटा छेद है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं। अगर सफर के दौरान भारी बारिश में पानी टपकने लगा तो आपकी ग्राहक नाराज हो सकते हैं। छत के अलावा अगर आप साइड के पर्दे भी कटे-फटे हों, तो उसे भी समय रहते ठीक करवा लें।
Tyre को नियमित करें चेक
मानसून के दौरान सड़कें काफी चिकनी हो जाती हैं और ऑटो रिक्शा के फिसलने का डर रहता है। ऐसे में Auto Rickshaw Care Tips के तहत आप अपने टायर को नियमित चेक करते रहें। अगर ऑटो रिक्शा के टायर घिस गए हैं तो उसे तुरंत बदल दें क्योंकि यह ज्यादा फिसलते हैं। अगर टायर में ग्रिप अच्छी रहती है तो यह सड़क पर अच्छी तरह से पकड़ बनाए रखते हैं। कम हवा होने पर तुरंत हवा भरवाना न भूलें।
Auto Rickshaw Care Tips: वाइपर पर दें ध्यान
बारिश के मौसम में वाइपर का सही तरीके से काम करना बेहद जरूरी है। जब कभी बारिश होती है तो दृश्यता बनाए रखने में इनका सबसे अहम योगदान होता है। आप वाइपर ब्लेड को चेक करें। अगर यह शीशे पर लकीरें छोड़ रहा है या ठीक से काम नहीं कर रहा है तो उसे तुरंत बदलवा दें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हादसे का शिकार हो सकते हैं।
हेडलाइट व इंडिकेटर को भी करें चेक
बारिश के दौरान सामने दिखना काफी कम हो जाता है और पीछे आ रही गाड़ियों के साथ ऐसा ही होता है। ऐसे में Auto Rickshaw Care Tips के तहत आप हेडलाइव व इंडिकेटर को बिल्कुल दुरूस्त रखें। अगर आप इंडिकेटर चालू करके वाहन चलाते हैं तो पीछे आ रहे वाहन को आपकी ऑटो रिक्शा दूर से ही दिख जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में एंट्री तय, 3 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च – जानिए फीचर्स और संभावित कीमत