Audi New Logo: जर्मन कार निर्माता ऑडी जो अपने आईकॉनिक चार रिंग वाले लोगो के लिए काफी ज्यादा मशहूर था, उसने अब अपने लोगो में बदलाव कर दिया है जिसके बाद लोग पूरी तरह से हैरान है. ऑडी की कार को पसंद किए जाने के पीछे इसका लोगो एक बहुत बड़ा कारण था जो 1930 के दशक से ही इस लग्जरी कार का प्रतीक माना जा रहा था.
दरअसल चीन में प्रदर्शित किए गए नए ई-कांसेप्ट इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बैक से इसे अब हटा दिया गया है. जहां अब चार चूड़ियों (Audi New Logo) की जगह पर ऑडी अक्षरों को प्रमुखता से दिखाया जा रहा है. विशेष रूप से चीन के युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है.
Audi New Logo: अपनी पकड़ बनाने के लिए लिया गया फैसला
ऑडी का जो नया लोगो है, वह SAIC मोटर्स के साथ मिलकर बनाए गए इलेक्ट्रिक वाहनों की को डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है. आपको बता दे कि इस वक्त इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन की ओर दुनिया तेजी से बढ़ रही है और यहां लोकल ब्रांड और विदेशी वाहन निर्माता ऑडी जैसे बड़े ब्रांड को चुनौती दे रही है.
यही वजह है कि ऑडी और एसएआईसी ने चीन में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए यह बदलाव किया, जहां सोशल मीडिया पर अब लोग इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे ब्रांड के आधुनिक बदलाव के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ कोई पुराने लोगो (Audi New Logo) से भावनात्मक जुड़ाव की कमी के रूप में लग रहा है.
चार चूड़ी वाले लोगो का इतिहास
बहुत कम लोग जानते हैं कि ऑडी के लोगो में पहले जो चार रिंग लगे होते थे, इसमें कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व छिपा था. 1932 में जर्मनी की चार प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों का विलय हुआ था जिससे ऑटो यूनियन एजी का गठन हुआ. यह चार कंपनियां ऑडी, DKH, Hitch, Wanderer है.
जो रिंग (Audi New Logo) थी, वह इन्हीं चार कंपनियों का प्रतीक थी. यह विलय तब हुआ जब आर्थिक संकट से जर्मनी ने निपटने के लिए और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठाया था. साथ ही साथ चार रिंग समानता, एकता और साझेदारी का प्रतीक है लेकिन आज ऑडी का लोगो ब्रांड के लग्जरी इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का प्रतीक बन चुका है.
Read Also: Fake Mobile Charger: अब नकली चार्जर की पहचान करना होगा और भी आसान, इस सरकारी ऐप से खुलेगी सारी पोल