हाल ही में लॉन्च किया गया ASUS Vivobook S 14 OLED लैपटॉप शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस देता है। इसमें लैपटॉप में यूजर्स को 3K OLED डिस्प्ले के साथ बैकलिट कीबोर्ड और ऑल डे बैटरी लाइफ के साथ ही AMD Ryzen AI 9 HX 370 प्रोसेसर दिया गया है। हल्का और पोर्टेबल होने के नाते यह आपके लिए बेस्ट लैपटॉप साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ASUS Vivobook S 14 OLED लैपटॉप के बारे में सारी डिटेल्स स्टेप बाई स्टेप जानने वाले हैं कि किस तरह यह Laptop आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
ASUS Vivobook S 14 OLED: सिर्फ 1.3 किलोग्राम वजनी है यह Laptop
वजन में हल्का और पोर्टेबल होने से इस लैपटॉप की तरह यूजर्स आकर्षित हो रहे हैं। यह सिर्फ 1.3 किलोग्राम वजनी है, जिसे काफी आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसका डिजाइन भी काफी स्लीक और Premium है। इसके अलावा कूल सिल्वर कलर में इसका मेटल बॉडी फिनिश इसे Modern Look प्रोवाइड करता है। 180-डिग्री हिंज ASUS Vivobook S 14 OLED लैपटॉप को और भी ज्यादा फ्लेक्सिबल बनाता है।
14 इंच का मिलता है OLED Display
इसमें आपको 14 इंच को ओलेड डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। HDR कंटेंट के दौरान यह 600nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसकी वजह से इस लैपटॉप में Video और Movie देखने का एक्सपीरियंस काफी बेहतर मिलने वाला है। इसकी स्क्रीन 100% DCI-P3 कलर सरगम को सपोर्ट करती है, जिसकी वजह से यह क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
बैटरी लाइफ एंड परफॉर्मेंस
लैपटॉप में 75WHr की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 17 घंटे तक चल सकती है। हालांकि, अगर यह 17 की जगह 10-11 घंटे का भी बैटरी बैकअप देता है तो भी यह अपने Segment में काफी बेहतरीन होगा। AMD Ryzen AI 9 HX 370 प्रोसेसर से आपको दमदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। स्टोरेज के लिए इसमें 512GB PCIe Gen4 SSD दिया गया है। प्राइस की बात करें तो ASUS Vivobook S 14 OLED लैपटॉप यूजर्स को कंपनी 1,04,990 रूपए में ऑफर कर रही है। ऐसे में यह Laptop आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः-अप्रैल में लॉन्च हो सकता है Samsung One UI 7 अपडेट, ये यूजर्स सबसे पहले उठा पाएंगे लाभ