ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इस समय 30 हजार के बजट में बेहतरीन लैपटॉप मिल रहा है। यह दमदार होने के साथ ही स्टाइलिश और परफॉर्मेंस के मामले में जबरदस्त है। अगर आप स्टूडेंट हैं, वर्क फ्रॉम होम करते हैं या फिर आपको डेली यूज के लिए लैपटॉप की जरूरत है तो ASUS Vivobook 15 आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस लैपटॉप पर आपको बैंक ऑफर के साथ ही Exchange Offer भी मिल रहा है। इसके जरिए आप इसे काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
महंगे लैपटॉप वाले सारे फीचर हैं मौजूद
यह लैपटॉप भले ही आपको ई-कॉमर्स साइट Amazon पर आपको 30,990 रूपए में मिल रहा है लेकिन इसमें महंगे लैपटॉप्स में आने वाले सारे फीचर्स मौजूद हैं। कंपनी ने इसमें मल्टीटास्किंग और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए इंटेल कोर आई3 12टीएच जेन (आई3-1215यू) चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज के मामले में भी आपको चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि इसमें 8 जीबी DDR4 RAM के साथ ही 512 GB की SSD स्टोरेज भी दी गई है। इसमें बूट टाइम के साथ ही ऐप ओपनिंग स्पीड भी आपको काफी तेज मिलने वाली है।
प्रीमियम फील देती है डिजाइन

ASUS Vivobook 15 में मेटल फिनिश बॉडी के साथ बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। इसके जरिए आप काफी कम रोशनी में भी आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं। इसमें आपको सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और वेबकैम प्राइवेसी शटर भी दिया गया है। इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी ब्राइटनेस 250 nits तक की और 60 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट देता है। इसमें 42WHrs की बैटरी दी गई है, जो कि लंबा बैकअप देने में सक्षम है।
यहां से खरीदेंः-ASUS Vivobook 15
ASUS Vivobook 15 : डिस्काउंट ऑफर
ASUS Vivobook 15 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इस लैपटॉप की डील करने पर आपको चुनिंदा कार्ड्स पर 2,000 रूपए तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो आपके 13,100 रूपए तक की बचत कर सकते हैं। इसमें Windows 11 Home Operating System और Office 2021 पहले से ही इंस्टॉल होकर मिलता है। जिस रेंज में यह लैपटॉप आपको मिल रहा है, वह काफी बेहतरीन डील है।
यह भी पढ़ेंः-OnePlus 13s : 5 जून को होगा लॉन्च, 50,000 रुपये तक हो सकती है कीमत; जानें क्या होंगे फीचर्स