दिग्गज टेक कंपनी Asus अमेरिकी चिपमेकर Qualcomm के Qualcomm Snapdragon X चिपसेट को यूज करने वाली पहली कंपनी बन गई है। इसे Qualcomm कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल लैपटॉप (Laptops) और पर्सनल कम्प्यूटर (PC) में किया जाएगा।
किन लैपटॉप्स में यूज हुआ Qualcomm Snapdragon X चिपसेट
Asus कंपनी ने Qualcomm Snapdragon X चिपसेट को उन लैपटॉप्स में यूज किया है, जिनको हाल ही में कंपनी ने मार्केट में उतारा है। कंपनी ने Asus Vivobook 16 और Asus Zenbook A14 मेंQualcomm Snapdragon X चिपसेट को यूज किया है। इनकी लैपटॉप्स की कीमत 65,990 रूपए से शुरू होगी और इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ ही पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट Amazon व Flipkart के जरिए होगी।
Qualcomm Snapdragon X चिपसेट में क्या है खास
Qualcomm Snapdragon X चिपसेट के खासियतों पर नजर डालें तो यह काफी अफोर्डेबल है। इसमें नया आर्म बेस्ड चिपसेट दिया गया है, जो कि ओरियन सीपीयू कोर के साथ आ रहा है। इसके अलावा न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट के साथ ही 45 TOPS यानी ट्रिलियन ऑपरेशन्स पर सेकेंड कैपेसिटी दी जाएगी। ऑन डिवाइस प्रोसेसिंग और माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट पीसी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट भी इसमें मिलने वाला है।
5G और Wi-Fi7 सपोर्ट देगा Qualcomm Snapdragon X चिपसेट
कंपनी के मुताबिक, Qualcomm Snapdragon X चिपसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5G और Wi-Fi7 का सपोर्ट भी दिया गया है। Qualcomm कंपनी को उम्मीद है कि Qualcomm Snapdragon X चिपसेट वाले पहले कम्प्यूटर के लॉन्च होने से Microsoft Copilot+ का अनुभव ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा।
चिप से लेकर Cloud तक कम्प्लीट प्रोटेक्शन और काफी एडवांस प्राइवेसी फीचर भी मिलने वाले हैं। इसमें वायरलेस लिसनिंग के लिए इमर्सिव, हाई फिडेलिटी ऑडियो की सुविधा देने के लिए Snapdragon साउंड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलने वाला है।
नेक्स्ट लेवल AI पावर्ड कम्प्यूटिंग की सुविधा देगा यह चिपसेट
Qualcomm Snapdragon X चिपसेट यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एडवांस्ड AI पावर्ड कम्प्यूटिंग की सुविधा देगा। इसकी वजह से यह सभी ग्राहकों के लिए ज्यादा किफायती और एक्सेसिबल होगा। Qualcomm Snapdragon X चिपसेट ट्रांसफॉर्मेशन प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में भी अहम भूमिका अदा करेगा।
यह भी पढ़ेंः-10,000 रूपए सस्ता मिलेगा Apple iPhone 16e, सेल शुरू होने से पहले सामने आई Offer की डिटेल