हाल ही में अभी फ्रांस में Paris AI Action Summit का आयोजन हुआ है, जिसमे दुनिया भर के तमाम देशो ने भाग लिया है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी इस इवेंट में शामिल होने के लिए गए थे। आपको यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी की एशिया का सबसे बड़ा AI इवेंट भारत में होने जा रहा है। यह इवेंट देश की आर्थिक राजधानी और बॉलीवुड नगरी के नाम से मशहूर मुंबई में होने जा रहा है। सरकार द्वारा साल 2025 के लिए होने वाले Mumbai Tech Week की तारीखों का एलान कर दिया गया है। यह आयोजन एक हफ्ते तक चलेगा। 24 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाले इस इवेंट में कई जाने-माने चेहरों के शामिल होने की उम्मीद है।
Mumbai Tech Week: क्या रहेगा शेड्यूल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस आयोजन का पूरा शेड्यूल जारी किया है। जारी किये गए शेड्यूल के अनुसार 24 से 27 फरवरी तक मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में कई वर्कशॉप के साथ-साथ, हैकाथन और इंटरेक्टिव सेशन का भी आयोजन होगा। साथ ही 28 फरवरी और 1 मार्च को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक बड़ी कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, इस कॉन्फ्रेंस में स्पीच और पैनल चर्चा जैसे इवेंट देखने को मिलेंगे। सरकार और टेक एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन ऑफ मुंबई, आपस में हाथ मिलाकर इस एआई टेक इवेंट का आयोजन कर रहे है।
Mumbai Tech Week: क्या होगी टिकट की कीमत?
अगर आप इस इवेंट में जाने के इच्छुक है तो सरकार ने इस आयोजन के लिए टिकट केटेगरी का निर्धारण कर रखा है। टिकट को तीन केटेगरी (स्टूडेंट, प्रो कैटेगरी और VIP) में बांटा गया है। स्टूडेंट के लिए टिकट की कीमत 1,499 रुपये, प्रो कैटेगरी के लिए 9,999 रुपये और VIP टिकट के लिए 19,999 रुपये की कीमत रखी गयी है।

Mumbai Tech Week: कौन-कौन होंगे स्पीकर्स
इस एआई इवेंट के लिए स्पीकर्स की भी एक लिस्ट जारी की गयी है। तो आइये जानते है कि इस इवेंट के लिए स्पीकर्स की सूची:-
- अश्विनी वैष्णव (केंद्रीय मंत्री)
- देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री)
- नटराजन चंद्रशेखर (टाटा संस के चेयरमैन)
- अनंत अंबानी (रिलायंस जियो के चेयरमैन)
- आशीष चौहान (NSE के MD)
- अरुंधति भट्टाचार्य (सेल्सफोर्स की सीईओ)
- उदय शंकर (जियोस्टार के वाइस चेयरमैन)
साथ ही पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़, सुनील शेट्टी, करण जौहर, श्रीराम नेने व राज शमानी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को भी शामिल किया गया है।
Mumbai Tech Week: इन चीजों पर होगा फोकस
इस टेक इवेंट के आयोजन का मुख्य फोकस AI टेक्नोलॉजी के कमर्शियल यूज के साथ-साथ स्टार्टअप्स लिए मिलने वाले नए मौकों, एंटरप्रेन्योर के लिए जॉब क्रिएशन व भारत में AI रिसर्च के ऊपर रहने वाला है। महाराष्ट्र सरकार ने सभी एंटरप्रेन्योर, रिसर्चर और टेक्नोलॉजिस्ट को इस टेक इवेंट में शामिल होने की अपील की है। और भी जानकारी के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करें।
यह भी पढ़े:- गाड़ी में नहीं कराया है यह काम, पुलिस ढूंढ-ढूंढ कर काटेगी चालान, जानें पूरी खबर