भारत तेजी से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहा है और Made in India अभियान के बाद लगातार इस क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके हाथ में Tablet जैसी कोई डिवाइस दिख रही है। इसकी मजबूती को देखकर हर कोई हैरान है और कहा जा रहा है कि आने वाले समय यह मार्केट में दस्तक दे सकता है।

जानें क्या है Tablet का वायरल वीडियो

50 सेकेंड के वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने लिखा है कि नहीं टूटेगा। डिजाइन इन इंडिया, मेड इन इंडिया। इस वायरल हुए वीडियो में उनके हाथ में एक Tablet जैसी डिवाइस दिख रही है। इसे वह टेबल से गिराते हैं और उस पर खरोंच तक नहीं आती।

इसके बाद वह सामने वाले शख्स से कहते हैं कि अगर इसके ऊपर से जीप गुजर जाए तो वह व्यक्ति कहता है कि इसके बाद भी कुछ नहीं होगा। जवाब मिलने के बाद मंत्री ने एक व्यक्ति को Tablet नीचे रखकर उसके ऊपर खड़ा होने को कहा। गैजेट पर खड़ा होने के बाद भी उसे कुछ नहीं हुआ।

सॉलिड दिख रहा बैक कवर

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर तरफ इसकी तारीफ हो रही है। Tablet जैसी दिख रही डिवाइस मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ तैयार की गई है। इसके अलावा उसका बैक कवर काफी सॉलिड दिखाई दे रहा है, जिससे डिवाइस को खास प्रोटेक्शन मिलता है।

हालांकि, अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि इस डिवाइस को किस कंपनी द्वारा तैयार किया गया है और इसका पर्पज क्या है। यह कॉमर्शियल यूज में आएगा या फिर सुरक्षा, अभी तक इसको लेकर कोई बात सामने नहीं आई है।

AI ने दिया ये जवाब

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर उत्सुकता बढ़ी तो लोगों ने एआई से इसको लेकर सवाल किया। AI Tool परप्लेक्सिसिटी ने जवाब दिया कि यह प्रोडक्ट सुपर ड्यूरेबल Tablet है और इसे इंडिया में डिजाइन किया गया है।

इसे वीवीडीएन टेक्नोलॉजी ने डिजाइन किया है। टैबलेट को गिराकर और उस पर खड़े होकर इसलिए टेस्टिंग की जा रही है कि जिससे उसकी मजबूती लोगों को दिखाई जा सके। हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आई है कि यह कब तक मार्केट में आएगा।

यह भी पढ़ेंः-अगर खो गया है आपका Smartphone तो अब घबराने की जरूरत नहीं, बस करें ये काम मिल जाएगा फोन