Artificial Intelligence आने के बाद लगातार एक बात की चर्चा सबसे अधिक हो रही है, वह है लोगों की नौकरियां खत्म होने की। इसका असर भी देखने को मिला। कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने Artificial Intelligence में भारी-भरकम निवेश के चलते सैकड़ों लोगों को नौकरियां से निकाल दिया। अब एक रिसर्च डायरेक्टर ने जो कहा है, वह सबकी नींदें उड़ा देने वाला है। कहा जा रहा है कि Year 2045 तक लोगों की नौकरियां खत्म हो सकती हैं और सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ही काम करेगा।

किफायती स्तर पर काम करेंगी मशीनें

Artificial Intelligence को लेकर Rethinkx के रिसर्च डायरेक्टर एडम डोर का कहना है कि एआई और रोबोटिक्स जितनी तेजी से बढ़ रहे हैं, उससे आने वाले साल 2045 तक अधिकतर इंसानों द्वारा की जाने वाली नौकरियां खत्म हो सकती हैं। इंसानों की तुलना में मशीनें काफी तेज और बहुत किफायती स्तर पर काम करेंगी। ऐसे में लोगों की अजीविका पर संकट आ सकता है।

Artificial Intelligence मानव कर्मियों की ले रहा है जगह

ai को लेकर एडम डोर का कहना है कि समय बीतने के साथ एआई काफी तेजी से स्मार्ट होता जा रहा है और अभी कुछ स्तर पर इंसानों की जगह ले रहा है। अगले 20 सालों में यह लोगों द्वारा किए जाने वाले अधिकतर कामों को स्मार्ट तरीके से करने में सक्षम होगा। हालांकि, उस समय भी कुछ काम ऐसे होंगे, जिस पर AI का बिल्कुल भी असर नहीं होगा। डोर ने कहा कि राजनेता, यौनकर्मी, नैतिकतावादी या फिर अधिक भरोसे वाले पेशों में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः-CNG Cars Under 10 Lakh: ये कारें हो सकती हैं आपके लिए बेहतरीन विकल्प

1,500 से ज्यादा बड़ी तकनीकी उथल-पुथल का किया अध्ययन

एडम डोर ने Artificial Intelligence और Robot की बढ़ती भूमिका को देखते हुए अपनी टीम के साथ 1,500 से अधिक बड़ी तकनीकी उथल-पुथल का काफी गहराई से अध्ययन किया। इस अध्ययन के सामने आए निष्कर्ष को देखें तो जब कोई नई टेक्नोलॉजी बाजार में पैर जमा लेती है तो वह काफी तेजी से बढ़ती है।

यह अगले 15 से 20 सालों के भीतर मौजूदा सिस्टम की जगह ले लेती है। डोर ने कहा कि AI भी इसी रास्ते पर काम कर रहा है और आने वाले सालों में यह आम इंसानों की जगह ले सकता है व नौकरियां पूरी तरह खत्म कर सकता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।