Instagram, YouTube और Facebook जैसे प्लेटफॉर्म्स को अधिकतर लोग केवल अपने मनोरंजन के लिए प्रयोग करते हैं लेकिन इन प्लेटफॉर्म्स पर काम करके लाखों लोग हर महीने लाखों-करोड़ों की कमाई भी कर रहे हैं। हालांकि, अधिकतर लोगों को इस पर काम करने का सही तरीका नहीं पता होता है, जिससे वह इसमें सफल नहीं हो पाते। इस पर सफल होने और मशहूर क्रिएटर बनने के लिए Artificial Intelligence ने कुछ खास तरीके बताए हैं, जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।

रूचिकर विषयों पर बनाएं वीडियो

Artificial Intelligence का कहना है कि अगर आप एक कंटेंट राइटर हैं और इसमें कम समय में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आपको ऐसे विषय पर वीडियो बनाना होगा, जिसे लोग ज्यादा पसंद करते हों। उदाहरण के लिए फिटनेस वीडियोज, फूड रेसिपीज, टेक रिव्यू, गेमिंग या फिर मोटिवेशनल कंटेंट। इसके अलावा आप एक खास टॉपिक पर फोकस करके काम करें।

Artificial Intelligence से कंटेंट को बनाएं दमदार

आज तेजी से Reels और Shorts का चलन बढ़ गया है और यूजर्स कम समय में बेहतरीन कंटेंट को एक्सेस करना चाहते हैं। ऐसे में आप अपने कंटेंट को छोटा और दमदार बनाएं। आपके अंदर 15 से 60 सेकंड के भीतर अपनी बात को प्रभावी तरीके से कहने की क्षमता होनी चाहिए।

ब्रांड्स से जुड़कर लें स्पॉन्सरशिप

अगर पर तेजी से आप अपने Channel पर काम करते हैं और बेहतरीन कंटेंट अपने व्यूअर्स को ऑफर करते हैं तो कम समय में आपके फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ने लगते हैं, ऐसे में आपके पास ब्रांड्स के साथ जुड़कर स्पॉन्सरशिप लेने का मौका होता है। Artificial Intelligence का कहना है कि 10 हजार से अधिक फॉलोअर होने पर आप छोटे ब्रांड्स से डील करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

नियमित करते रहें पोस्ट

Social Media पर पॉपुलर होने के पीछे का सबसे बड़ा राज रेगुलरटी है। अगर आप अपने चैनल पर नियमित पोस्टिंग कर रहे हैं और अपने फॉलोअर्स से जुड़े रहते हैं तो आपकी कम्युनिटी मजबूत होगी और आपका एंगेजमेंट रेट भी बढ़ेगा।

यह भी पढे़ंः-अगर आपका फोन भी है इस लिस्ट में, तो 5 मई से नहीं चलेगा WhatsApp