AC: अगर आप भी इस बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान हैं और AC खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ऐसे में आपको कौन सी AC खरीदनी चाहिए, अगर आपके मन में SPLIT और विंडोज AC को लेकर भ्रम की स्थिति है तो ये खबर आपके लिए हैं. विंडोज और SPILT AC दोनों की ही अलग-अलग खूबियां और कमियां हैं. ऐसे में कौन सी AC आपके लिए सही रहेगी. ये जानना अति आवश्यक है.
क्या होती है कीमतः
आप इन दोनों AC की कीमतों के बारे में जान लें , बता दें कि दोनों ही प्रकार की AC में अलग-अलग कीमत होती है. विंडोज AC जहां आपको सस्ती कीमत में बाजार में उपलब्ध होगी, इसके साथ ही आपको INSTALATION में भी ज्यादा खर्चा नहीं करना होगा. वहीं SPILIT AC में आपको घर की तोड़फोड़ करनी होगी, इसके अलावा इसकी कीमत ज्यादा होती है. वहीं विंडोज AC में ज्यादा स्पेस की आवश्यकता होती है तो वहीं SPLIT AC में कम स्पेस में ही काम हो जाता है.
AC में बिजली खपत कैसे होती हैः
विंडोज AC में बिजली की खपत लगभग एक समान ही होती है. वहीं बिजली की खपत AC KR स्टार रेटिंग पर निर्धारित होती है. 5 STAR AC में बिजली की खपत कम होती है, वहीं 1 स्टार AC में बिजली की खपत अधिक होती है. ऐसे में आपको 5 स्टार AC लेनी चाहिए जिससे आप बिजली की बचत कर सकें और गर्मी में ठंड का मजा भी ले सकें. इसके साथ ही इन्वर्टर AC में भी बिजली की खपत कम होती है.
कूलिंग कैपिसिटी किसकी होती है ज्यादाः
अगर दोनों के बीच कूलिंग की बात की जाए तो कूलिंग कैपिसिटी उसकी टोनेज पर निर्भर करती है. स्प्रिट AC को घर में ऊपर की ओर लगाया जाता है और ये ज्यादा स्पेस को ठंडा करने के प्रयोग में लाई जाती है तो वहीं विंडोज AC छोटे कमरे में कूलिंग के लिए प्रयोग में लाते हैं.
ये भी पढ़ेंः अगर आप पहली बार ITR फाइल कर रहे हैं तो जान लें ये जरुरी बातें, नहीं तो पड़ेगा पछताना