Archita Phukan Viral Video Assam: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम तेजी से वायरल हो रहा है Archita Phukan। अर्चिता फूकन असम की रहने वाली है और इंस्टाग्राम पर babydoll_archi अब ishtaraamira नाम से फेमस है। अर्चिता ने हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।

आपको बता दें कि इन तस्वीरों में वह अमेरिका एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के बाद से archita phukan viral video assam इंटरनेट पर खूब सर्च किया जा रहा है। अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह adult industry जॉइन करने वाली है हालांकि, इस पर अर्चिता ने कुछ नहीं कहा लेकिन उनकी सोशल एक्टिविटीज ने लोगों का दिल जीत लिया है।

Archita Phukan Viral Video: Archita ने दिखाया बड़ा दिल

जब ये तस्वीरें और archita phukan viral video assam सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, तो Archita ने चुप बैठने के बजाय एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने 75,000 रूपये डोनेट किए। जिसमें 45,000 रूपये जानवरों की भलाई के लिए और 30,000 रूपये रेड-लाइट एरिया से बचाए गए बच्चों की देखरेख के दिए।

अर्चिता फूकन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोल भी चलाया जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। पोल से साफ हो गया कि लोग बच्चों की मदद को सबसे जरूरी मानते हैं। ये दिखाता है कि Archita सिर्फ दिखावे की नहीं, बल्कि असल में समाज सेवा करने वाली इंसान हैं।


सोशल मीडिया पर छलका दर्द

Archita ने खुद बताया है कि वो एक समय देह व्यापार की अंधेरी दुनिया में फंसी थीं। करीब 6 साल तक वो इस दलदल में रहीं और वहां से बाहर निकलने के लिए उन्हें 25 लाख रूपये तक चुकाने पड़े। उनके इस सफर की कहानी जब archita phukan viral video assam के साथ सामने आई, तो कई लोग हैरान रह गए।

आपको बता दें कि अर्चिता ने सिर्फ खुद को ही नहीं, बल्कि अपने साथ फंसी कई और महिलाओं को भी आजादी दिलाई। उनके एक दोस्त ने उस समय उनका साथ दिया और वही उनके लिए मसीहा बन गया।

यह भी पढ़ेंः- OnePlus Prime Day Discount : OnePlus स्मार्टफोन्स पर जोरदार छूट: आपके लिए बेस्ट डिवाइस का चुनाव कैसे करें?

अब समाज सेवा बनी पहचान

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि Archita सिर्फ रील्स और वायरल चीजों तक सीमित नहीं हैं। archita phukan viral video assam के बहाने भले ही लोग उन्हें जान रहे हों, लेकिन असल में उन्होंने कई बार जरूरतमंदों की मदद की है।

आपको बता दें कि मई में अर्चिता ने एक महिला को 30,000 रुपये की मदद दी, जो 70 बच्चों की परवरिश कर रही थीं। 2022 में उन्होंने अपनी कमाई का 30% हिस्सा उन बच्चों पर खर्च किया, जिनकी मांएं देह व्यापार से जुड़ी थीं। अब लोग उन्हें सिर्फ एक वायरल नाम नहीं, बल्कि एक सच्ची इंसानियत वाली लड़की मान रहे हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।