APY Scheme: हर व्यक्ति चाहता है कि जब उसकी उम्र बढ़ जाए तो उसकी बुढ़ापे के सहारे के लिए उसके पास एक अच्छी खासी राशि हो जिसके तहत वह अच्छे से अपना जीवन गुजार सके. यही वजह है कि सरकार इस वक्त ऐसे लोगों के लिए कई तरह की योजना लेकर आई है, जिसके तहत आप अपनी भविष्य को लेकर बिल्कुल भी बेफिक्र हो सकते हैं.

इसी योजना में से एक अटल पेंशन योजना (APY Scheme) है जो खास तौर पर उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो अपने भविष्य के लिए पेंशन की व्यवस्था करना चाहते हैं, जहां इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने आपको पेंशन दी जाती है.

आपको अटल पेंशन योजना चार्ट के तहत समझना होगा कि किस तरह और कितना निवेश कर सकते है.

चार्ट से समझे सारी बात

अगर अटल पेंशन योजना (APY Scheme) में निवेश करने के लिए आप भी इच्छुक हैं और अगर आप चाहते हैं कि 60 साल की उम्र के बाद हर महीने आपको 1000 पेंशन के रूप में मिले तो आपको आज से ही हर महीने 42 रुपए से लेकर 264 रुपए का निवेश करना होगा, लेकिन अगर आपकी उम्र 18 साल है और आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको 42 रुपए के साथ इसमें निवेश करना होगा.

20 साल के लिए इस निवेश को जारी रखना होगा लेकिन अगर कोई व्यक्ति 39 साल की उम्र में निवेश शुरू करता है तो उसे हर महीने 264 रुपए का निवेश करना होगा. जब तक उसकी उम्र 60 साल की नहीं हो जाती है उसे इस निवेश को जारी रखना होगा.

लेकिन आप हर महीने अगर ₹5000 की पेंशन चाहते हैं तो आपको इस योजना में हर महीने ₹210 से लेकर 1318 रुपए का निवेश करना होगा. 18 साल की उम्र में निवेश करने के लिए 210 रुपए और 39 साल की उम्र में निवेश करने के लिए आपको 1318 रुपए की निवेश राशि की आवश्यकता होगी.

APY Scheme: नहीं होगी अब भविष्य की चिंता

अटल पेंशन योजना (APY Scheme) आपके लिए इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि आपको हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम इकट्ठा करनी होती है जिसके बाद 60 साल की उम्र पूरी होते ही आपको सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है.

इस योजना के तहत सरकार असंगठित क्षेत्र के लोगों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने पेंशन प्रदान करती है. ऐसे में आप भी अगर अटल पेंशन योजना के तहत निवेश शुरू करते हैं तो आपकी भविष्य की चिंता खत्म हो जाएगी.

Read Also: BSNL 5G Mini Smartphone: आ चुका है BSNL का 5G स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स से है लैस, कीमत भी बेहद कम