अगर आप युवा हैं और टेक्नोलाॅजी के साथ परफाॅर्मेंस से भरपूर स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो Aprilia SR 175 Scooter आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसे बाजार में कंपनी ने SR160 के सक्सेसर के रूप में पेश किया है और कहा जा रहा है कि यह युवाओं की पहली पसंद बनकर उभरने वाली है।

Aprilia SR 175 Scooter: Price

Aprilia SR 175 Scooter के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 1.26 लाख रूपए की कीमत के साथ लाॅन्च किया है। इसमें कंपनी ने 174 सीसी का इंजना दिया है और इसके फ्रंट व रियर में 14 इंच के व्हील भी दिए गए हैं। इसका कलर भी आरएस457 से काफी मिलता-जुलता है। बाजार में इसका मुकाबला यामाहा एरोक्स 155, हीरो एक्सूम160, सुजुकी बर्गमैन जैसे स्कूटर्स के साथ होने वाला है।

Color Options

Aprilia SR 175 Scooter को कंपनी ने व्हाइट कलर के साथ रेड और बैंगनी में पेश किया है। यह दिखने में काफी स्टाइलिश है और इसका Color Option इसे काफी खास बनाता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आरएस 457 और ट्यूनो 457 जैसा दिखने वाला टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है।

इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन को इससे कनेक्ट करके काॅल और मैसेज अलर्ट के साथ नोटिफिकेशन व म्यूजिक कंट्रोल का भरपूर मजा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको अप्रिलिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा।

यह भी पढ़ेंः-Reel बनाने के लिए सरकार दे रही 15 हजार रूपए, इस दिन से लागू होंगे नए नियम, अभी से जान लो पूरी गाइडलाइन

इतनी है Power

Aprilia SR 175 Scooter के पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 174.7 सीसी का नया एयर कूल्ड सिलेंडर दिया हुआ है। यह 7200 आरपीएम पर 12.92 एचपी की पावर व 6,000 आरपीएम पर 14.14 न्यूटर मीटर का पीक टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें 11.27 का हार्सपावर भी मिलते हैं। इसके अलावा 14 इंच के फ्रंट व रियर व्हील्स, 120 सेक्शन के टायर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस समेत तमाम सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप स्टाइलिश और पावरफुल स्कूटर लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतर Option है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।