पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने अपने YouTube Premium Lite Plan सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च कर दिया है। इस प्लान के लॉन्च होने से यूजर्स अब काफी कम कीमत ऐड-फ्री Content का मजा उठा पाएंगे।
अभी फिलहाल YouTube ने इस सर्विस को सिर्फ अमेरिका के यूजर्स के लिए लॉन्च किया है लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे अन्य जगहों पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। Lite Plan ज्यादातर वीडियोज को ऐड-फ्री ऑफर करता है। इसकी कीमत $7.99 यानी लगभग 695 रूपए प्रति महीने रखी गई है। आइए जानते हैं इस Plan की खासियतें और इसकी पूरी डिटेल।
YouTube Premium Lite Plan: नहीं शामिल होगा YouTube Music
YouTube Premium Lite Plan को काफी कम कीमत पर लॉन्च किया गया है इसलिए इसमें कुछ फीचर्स में कटौती की गई है यानी यूजर्स Premium Plan में जो फीचर्स यूज कर रहे थे, YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन लेने पर उन्हें सीमित फीचर्स का ही लाभ मिलेगा। यह प्लान YouTube Video को एड-फ्री स्ट्रीम करेगा लेकिन अल्फाबेट के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने इस प्लान में YouTube Music को शामिल नहीं किया है।
सीधे शब्दों में समझें तो Plan में एड-फ्री म्यूजिक और म्यूजिक वीडियो की स्ट्रीमिंग नहीं मिलेगी। हालांकि, यूजर्स यूट्यूब पर विज्ञापनों के साथ Tracks सुन सकते हैं लेकिन उन्हें बैकग्राउंड प्ले और ऑफलाइन सुनने के लिए म्यूजिक डाउनलोड जैसे फीचर्स का लुत्फ नहीं मिलेगा।
ज्यादातर वीडियोज होंगे ad-free
Plan में ज्यादातर वीडियोज को यूजर्स ऐड-फ्री एक्सेस कर पाएंगे। हालांकि, कंपनी का साफ कहना है कि इसका मतलब यह नहीं कि आपको ऐड बिल्कुल नहीं दिखेंगे। YouTube ने यह बात पूरी साफ कर दी है कि Music Content और Shorts पर विज्ञापन दिख सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स जब कंटेंट को सर्च करेंगे या फिर ब्राउज करेंगे, उस समय भी विज्ञापन दिखाई देंगे।
अमेरिका में शुरू हुआ YouTube Premium Lite Plan
कंपनी ने अभी Plan को पायलट के तौर पर अमेरिका में शुरू किया है। कंपनी की मानें तो आने वाले हफ्तों में इसे ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और थाईलैंड में भी रोलआउट किया जाएगा। बता दें कि पिछले महीने ही YouTube Premium Lite Plan की जानकारी लीक हुई थी और अब अमेरिका में इस प्लान को कंपनी ने पेश कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः-ASUS Vivobook S 14 OLED लैपटॉपः 14 इंच के OLED स्क्रीन के साथ मिलता है 17 घंटे का बैटरी बैकअप