दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने भारत को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब कंपनी भारत में iPhone की असेंबलिंग करने के बाद AirPods को भी यहां पर असेंबल करने जा रही है। यह भारत के लिए काफी बड़ा मौका है और इससे यहां पर रोजगार बढ़ने की संभावना भी है।

दरअसल, चीन से लगातार Apple अपनी निर्भरता कम कर रहा है और भारत व वियतनाम जैसे देशों में अपने Products की असेंबलिंग कर रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत में AirPods की असेंबलिंग को लेकर एप्पल कंपनी का क्या प्लान है और यह कब से शुरू होगा।

अप्रैल महीने से शुरू हो सकती है AirPods की असेंबलिंग

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो एप्पल कंपनी अगले महीने यानी April 2025 से भारत में AirPods को असेंबल करना शुरू कर सकती है। खबर है कि हैदराबाद स्थित फॉक्सकॉन के प्लांट में इसकी असेंबलिंग होगी। एप्पल और फॉक्सकॉन के बीच पिछले महीने इसके असेंबलिंग को लेकर बातचीत हुई थी और अब कहा जा रहा है कि अगले महीने से इस पर काम शुरू हो जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट्स में भी यह भी कहा गया है कि भारत में असेंबल किए जाने वाले AirPods स्थानीय बाजार में नही बेचे जाएंगे बल्कि इनका Export किया जाएगा।

भारत को लेकर क्या है Apple कंपनी की प्लानिंग

Apple कंपनी के मुताबिक, iPhone16 के सीरीज के सभी मॉडल भारत में ही बन रहे हैं और पिछले महीने लॉन्च हुए iPhone 16e को भी भारत में ही बनाया जाएगा। यहां पर असेंबल हो रहे एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स स्थानीय बाजारों के अलावा पूरी दुनिया में बेचे जा रहे हैं। यह भी खबर है कि Apple कंपनी ने iPhone 16 Pro और Pro Max के साथ पहली बार अपने प्रो मॉडल का प्रोडक्शन भी यहां पर शुरू कर दिया है। बता दें कि इससे पहले कंपनी भारत में सिर्फ एंट्री लेवल वाले मॉडल को ही असेंबल करती थी।

2017 से शुरू हुई भारत में iPhone की असेंबलिंग

Apple कंपनी ने साल 2017 से भारत में iPhone का असेंबल करने का काम शुरू किया है। कंपनी ने अपने SE सीरीज से इसका शुभारंभ किया था। इसके बाद आईफोन12, आईफोन13, आईफोन14 व आईफोन 14प्लस और आईफोन15 को भी भारत में असेंबल किया गया था।

यह भी पढे़ंः-Ramadan Scam: चैरिटी और फर्जी डोनेशन के नाम पर रोजेदारों को चूना लगा रहे Scammers