Apple Watch के दीवानों के लिए एप्पल अब कमाल का फीचर लाने वाला है। Apple Watch अब Artificial Intelligence पर काम कर रहा है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरन की मानें तो एप्पल कंपनी Apple Watch के नए वर्जन पर काम कर रही है, जिसमें Integrated Cameras हो सकते हैं। इस तरह यह डिवाइस दुनिया के साथ बातचीत करने के तरीकों में बड़ा बदलाव लाने वाला साबित हो सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानिए कब तक आ सकती है Apple Watch
AI फीचर्स से लैस होकर आने वाला Watch 2027 तक पेश हो सकता है। इससे आप अपने आस-पास के माहौल को Scan करने के लिए एप्पल वॉच कैमरे का यूज कर सकेंगे। इससे लोगों को सीधे अपनी कलाई से ही जरूरी जानकारियां मिल सकेंगी।
इस तरह का मिल सकता है Camera
मार्क गुरमन की मानें तो एप्पल कंपनी Watch के स्टैंडर्ड मॉडल के लिए Display के अंदर एम्बेडेड कैमरे पर काम कर रही है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि Camera अंडर डिस्प्ले सेंसर या विजिबल कटआउट के साथ पेश होगा। कहा जा रहा है कि Apple Watch Ultra पर कंपनी का प्लान थोड़ा अलग है।
इसे डिजिटल क्राउन के बगल में विजिबल Camera Module में पेश किया जा सकता है, जिससे यूजर अपनी कलाई को प्वाइंट कर सकते हैं और काफी आसानी से किसी भी ऑब्जेक्ट को Scan कर सकते हैं।
सेल्फी या फेसटाइटम कॉल को नहीं करेगा Support
Apple Watch में कैमरे को लेकर काफी लोग अनुमान लगा रहे होंगे कि इसमें फोटो खींच सकते हैं लेकिन यह कैमरे सेल्फी या फेसटाइम कॉल के लिए नहीं होंगे क्योंकि इतनी छोटी Screen के लिए यह बिल्कुल आसान नहीं है। Watch में कैमरे देने का मकसद Visual Intelligence को बढ़ाने पर है। Watch में दिए गए कैमरे एआई बेस्ड होंगे, जो कि किसी भी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट पर प्वाइंट करने पर तुरंत AI Generated जानकारी देने में सक्षम होंगे।
इसके अलावा खबर यह भी है बिल्ट इन इंफ्रारेड कैमरों के साथ AirPods पर भी कंपनी काम कर रही है। इसमें स्पेटियल ऑडियो को बेहतर और जेस्चर बेस्ड कंट्रोल को चालू करने के लिए कंपनी काम कर रही है और AR एनवायरनमेंट के साथ बातचीत कर सकते हैं। मतलब यह है कि अगर यूजर्स अपना सिर घुमाते हैं या हवा में अपना हाथ हिलाते हैं तो उनका Device तुरंत रिस्पॉन्स करेगा। हालांकि, अभी तक इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ेंः-Vivo Y30 Pro Plus Smartphone : लॉन्चिंग से पहले लीक हुए फीचर्स, जानिए कितनी होगी कीमत