Apple: एप्पल के स्मार्टफोन दुनिया भर में लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं, लेकिन अब कंपनी की तरफ से एक बहुत बड़ा फैसला लिया गया है और दुनिया भर के कई देशों में अब आईफोन 14 के साथ-साथ कई मॉडल की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. एप्पल (Apple) की तरफ से उन आईफोन और दूसरे गैजेट्स की बिक्री पर रोक लगाया गया है जिन लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है.
Apple: कंपनी ने इन मॉडल पर लगाई रोक
एप्पल ने यूरोप के अधिकांश देशों में आईफोन की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया है. जिन मॉडल पर रोक लगी है उसमें आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस और आईफोन एसई थर्ड जनरेशन शामिल है. यूरोप के ज्यादातर देशों में मौजूद अपने ऑनलाइन स्टोर (Apple) से अब कंपनी ने इसे हटा लिया है. साथ ही साथ ऑफलाइन स्टोर के लिए भी यह फैसला लिया गया है.
मतलब अब इन चुनिंदा मॉडल को ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी रूप में ग्राहक नहीं खरीद पाएंगे. दरअसल कंपनी को यह फैसला यूरोपीय संघ के एक नियम के चलते उठाना पड़ा क्योंकि वहां का यह नियम लाइटिंग कनेक्टर से जुड़ा हुआ है.
इस कारण लेना पड़ा फैसला
यूरोपीय यूनियन की तरफ से 2022 में यह तय किया गया था कि उसके 27 देश के मार्केट में बिकने वाले फोन और दूसरे कुछ गैजेट में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट होना जरूरी है. ऐसा फैसला लेने के पीछे इलेक्ट्रिक कचरे को कम करने के लिए माना जा रहा था और एप्पल (Apple) ने जिस भी मॉडल पर वहां बिक्री के लिए रोक लगाई है वहां यूएसबी टाइप सी पोर्ट नहीं मिलता है.
ऐसे में अब कंपनी को इस फैसला के अलावा और कोई विकल्प नहीं मिला. इतना ही नहीं इस नियम के चलते कई देशों से अब एप्पल अपने पुराने स्टॉक हटाने में जुटी हुई है जिसमें फिनलैंड,बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस, इटली, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्वीडन और दूसरे कई बड़े देश मौजूद है.
Read Also: Whatsapp Update: अब इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, इस तरह तुरंत चेक करें अपने फोन का नाम