एक तरफ जहां Apple iPhone की बिक्री तेजी से उछाल मार रही है, वहीं मार्केट में Apple Smart Watch की शिपमेंट घटती जा रही है। लगातार दूसरे साल कंपनी के स्मार्टवॉच की शिपमेंट में घटोत्तरी दर्ज की गई है। नॉर्थ अमेरिका सहित अधिकतर रीजंस में Apple Smart Watch की शिपमेंट में कमी आई है। कहा जा रहा है कि इसके पीछे नए स्मार्टवॉच मॉडल्स की कमी के साथ ही मौजूदा स्मार्टवॉच में कम अपग्रेड होना मुख्य कारण है। आइए डालते हैं पूरी खबर पर एक नजर।
19% तक घट गई शिपमेंट
इंटरनेशनल शिपमेंट ट्रैकर के मुताबिक, Apple Smart Watch की शिपमेंट सालाना आधार पर करीब 19% घट गई है। यह लगातार दूसरा साल है, जब इसकी शिपमेंट में कमी दर्ज की गई है। इस डाउनफॉल के बीच चाइनीज स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनियों की मार्केट हिस्सेदारी काफी तेजी से बढ़ी है।
Sale में कमी है बड़ा कारण
Apple Smart Watch के शिपमेंट में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की भारी-भरकम गिरावट के पीछे कहा जा रहा है कि इसकी नॉर्थ अमेरिका में सेल लगातार घट रही है। पिछले साल इसके मार्केट शेयर में 8 प्रतिशत की कमी आई थी लेकिन इस साल यह और भी ज्यादा बढ़ गया। 2024 में लॉन्च किए Apple Smart Watch के सीरीज 10 में कम अपग्रेड होने की वजह से भी इसकी सेल पर बुरा असर पड़ा है।
यही नहीं एप्पल स्मार्टवॉच एसई और एप्पल स्मार्टवॉच अल्ट्रा 3 मॉडल्स के लॉन्चिंग न होने से भी कंपनी को नुकसान हुआ है। दरअसल, कंपनी के ये मॉडल्स काफी किफायती थे और इनकी बिक्री भी ज्यादा होती थी। खास बात यह है कि एप्पल स्मार्टवॉच के मार्केट शेयर में इनकी बड़ी भूमिका होती थी लेकिन इनकी लॉन्चिंग न होने से ग्राहक दूसरे किफायती वॉच की तरफ मुड़ गए।
मुश्किलों में है Apple Smart Watch
Apple Smart Watch के सेगमेंट में एप्पल कंपनी को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। दरअसल, एप्पल और मेडिकल टेक्नोलॉजीज कंपनी Masimo के बीच पेटेंट को लेकर भी विवाद चल रहा है। Masimo का कहना है कि Apple Smart Watch में यूज की जा रही ब्लड ऑक्सीजन सेंसर टेक्नोलॉजी उसके पेटेंट का उल्लंघन है। इसकी वजह से अमेरिका में स्मार्टवॉच की बिक्री को रोकना तक पड़ा था, इसके बाद कंपनी ने यह फीचर हटा दिया था।
यह भी पढ़ेंः-क्या खत्म हो जाएगा Apple iPhone! जानिए क्या है इस खबर की सच्चाई