दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों Apple और Meta को करारा झटका लगा है क्योंकि यूरोपियन यूनियन ने दोनों कंपनियों पर भारी-भरकम जुर्माना लगा दिया है। यूनियन ने दोनों पर 70 करोड़ यूरो यानी लगभग 6,823 करोड़ रूपए का फाइन लगाया है। यूरोपियन यूनियन एंटीट्रस्ट रेगुलेटर की ओर से दोनों कपंनियों पर यह जुर्माना लगाया गया है।

इतना लगा जुर्माना

यूरोपियन यूनियन द्वारा Apple और Meta पर लगाए गए 70 करोड़ यूरो के फाइन में से एप्पल को ज्यादा झटका लगा है क्योंकि एप्पल पर 50 करोड़ यूरो यानी 4874.25 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा मेटा पर 20 करोड़ यूरो यानी लगभग 1,949.70 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी

कहा जा रहा है कि यूरोपियन यूनियन द्वारा दिग्गज अमेरिकी कंपनियों Apple और Meta पर यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है कि इनके पर को कतरा जा सके। इस बड़ी कार्रवाई के बाद अमेरिका और यूरोप के बीच तनाव बढ़ गया है और दोनों के रिश्ते बिगड़ सकते हैं। इस बड़ी कार्रवाई के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने फाइन लगाने वाले देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की बात कही है।

क्या बोला Apple

यूरोपियन यूनियन द्वारा लगाए गए भारी-भरकम जुर्माने को लेकर Apple का कहना है कि वह इस फैसले को चुनौती देगा। जारी किए गए बयान में कहा है कि यूरोपियन यूनियन का यह फैसला एप्पल कंपनी को गलत तरीके से टार्गेट किए जाने का एक और उदाहरण है। कहा कि यह एक ऐसी सीरीज का हिस्सा है, जो प्लेटफॉर्म के यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को भारी नुकसान पहुंचता है। यह हमारे प्रोडक्ट के लिए खराब है और हमारी टेक्नोलॉजी फ्री में देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

मेटा बोला, विकलांग बना रहा है EU

यूरोपियन यूनियन के इस बड़े फैसले को लेकर दिग्गज अमेरिकी कंपनी Meta का कहना है कि यूरोपियन यूनियन अमेरिकी व्यापारों को विकलांग बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। इससे इतर चीनी और यूरोपीय कंपनियों को अलग स्टैंडर्ड के तहत काम करने दिया जा रहा है, जो कि पूरी तरह गलत है। कहा कि ये फाइन को लेकर नहीं है, बल्कि बिजनेस मॉडल को बदलने के दबाव के बारे में है।

यह भी पढ़ेंः-JIO ने अपने यूजर्स की कर दी मौज, अब 30 अप्रैल तक मुफ्त में लीजिए JIO Hotstar का मजा