Mac Studio के नए मॉडल को Apple कंपनी द्वारा लॉन्च कर दिया गया है। M4 Max और M3 Ultra चिपसेट से लैस इस Apple Mac Studio को अब तक का सबसे बेहतर और दमदार Mac बताया जा रहा है। यह मैक लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर रन करता है और सबसे खास बात यह है कि इसे Apple Intelligence के साथ लॉन्च किया गया है।

एप्पल कंपनी का Mac Studio को लेकर दावा है कि इसमें एक्सटेंसिव कनेक्टिविटी के लिए Thunderbolt 5 पोर्ट दिए गए हैं, जिससे यह 120GB प्रति सेकेंड की डेटा ट्रांसफर की स्पीड प्रोवाइड करता है। आइए डालते हैं Mac Studio के फीचर्स और प्राइस पर एक नजर।

Apple Mac Studio: परफॉर्मेंस में आया बड़ा सुधार

Apple Mac Studio को इस बार M4 Max के साथ लॉन्च किए जाने की वजह से इसकी परफॉर्मेंस में बड़ा सुधार आया है। यह M1 Max वर्जन की तुलना में करीब 3.5 गुना तेज परफॉर्मेंस देता है। Mac Studio की रैम 36GB से शुरू होती है और इसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके जरिए Video Editing जैसे हैवी टास्क भी बेहद आसानी से हैंडल किए जा सकते हैं। यह 14कोर या 16कोर सीपीयू और 32-40 कोर जीपीयू के साथ आता है। Mac Studio के बेस वेरिएंट में 512GB का SSD स्पेस दिया गया है, जिसे यूजर्स 8TB तक बढ़ा सकते हैं।

एक्स्ट्रीम परफॉर्मेंस के लिए आया M3 Ultra चिप वाला मैक

जिन यूजर्स को एक्स्ट्रीम परफॉर्मेंस की जरूरत होती है, उनके लिए M3 Ultra चिप वाला Apple Mac Studio डिजाइन किया गया है। इसमें 32-कोर सीपीयू दिया गया है, जिसमें 24 केवल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए डेडिकेटेड हैं। GPU 60 कोर से शुरू होता है, जिसे 80 कोर तक बढ़ाया जा सकता है। RAM की बात करें तो इसमें 96GB RAM मिलती है, जिसे यूजर्स 512GB तक बढ़ा सकते हैं। इंटरनल स्टोरेज को देखें तो 1 TB से शुरू है, जिसे 16 TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।

Apple Mac Studio प्राइस

Mac Studio के M4 Max वर्जन की शुरूआती कीमत 2,14,900 रूपए रखी गई है। इसके अलावा M3 Ultra वेरिएंट की कीमत 4,29,900 रूपए रखी गई है। अभी इनकी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है, जबकि 12 मार्च से इसकी Sale शुरू हो जाएगी।

यह भी पढे़ेंः-ASUS Vivobook S 14 OLED लैपटॉपः 14 इंच के OLED स्क्रीन के साथ मिलता है 17 घंटे का बैटरी बैकअप