अगर आप भी Apple iPhone यूज करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। Apple iPhone ने अपने अरबों यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है और अपने Safari Browser का इस्तेमाल करने की सलाह दी है और एक खास ऐप को लेकर सतर्क रहने को कहा है। एप्पल ने कहा है कि अगर यूजर्स ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।

जानिए क्या है मामला

Apple iPhone कंपनी ने अपने यूजर्स को खास तौर से Google Chrome को लेकर सतर्क किया है और कहा है कि इसे ब्राउजर को अपने फोन से डिलीट कर दें वरना आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। दरअसल, गूगल क्रोम ब्राउजर थर्ड पार्टी ट्रैकिंग कुकीज को हटाने के लिए किए गए अपने वायदे से पीछे हट गया है। इसी घटना के बाद एप्पल ने एक यूट्यूब वीडियो पोस्ट करके अपने यूजर्स को चेतावनी दी है।

Apple iPhone user Safari Browser का करें इस्तेमाल

कंपनी ने Apple iPhone Users से कहा कि अगर आप डिवाइस पर Google Chrome का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके डेटा के मिसयूज होने का खतरा है। गूगल क्रोम ने थर्ड पार्टी ट्रैकिंग कूकीज को हटाने से मना कर दिया है, जबकि उसने पहले इसे हटाने का फैसला लिया था। एप्पल ने कहा कि यूजर्स सफारी ब्राउजर का इस्तेमाल करें, इससे उनका डेटा पूरी तरह सेफ रहेगा और आपकी प्राइवेसी भी भंग नहीं होगी।

जानिए गूगल ने क्यों लिया ये फैसला

दरअसल, पहले गूगल ने कहा था कि वह थर्ड पार्टी ट्रैकिंग कूकीज को हटा लेगी लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर गई है। कहा जा रहा है कि Google ने अपने विज्ञापन को गंवाने के डर की वजह से यह फैसला लिया है। पहले यह बात चल रही थी कि गूगल यूजर्स को यह ऑप्शन देगी कि यूजर्स खुद अपनी ट्रैकिंग को बंद कर सकेंगे।

रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल को लगा कि अगर वह ऐसा कदम उठाता है तो उसके विज्ञापन और कमाई दोनों पर असर पड़ सकता है और फिर उसने पलटी मार ली। बता दें कि कूकीज की ट्रैकिंग होने से यूजर्स की प्राइवेसी भंग होने का खतरा हमेशा बना रहता है।

Apple को मिला है बड़ा मौका

Google Chrome के कूकीज ट्रैकिंग को बंद करने से पीछे हटने के बाद एप्पल के हाथ बड़ा मौका आया है और वह अपने सफारी ब्राउजर को प्रमोट करने में जुट गई है। इसी के तहत कंपनी ने अपने आईफोन यूजर्स को चेतावनी जारी की है और क्रोम की जगह Safari Browser का इस्तेमाल करने की बात कही है।

यह भी पढ़ेंः-अगर आप चाहते हैं कम पैसों में ज्यादा दिनों का रिचार्ज, तो इस कंपनी ने दे दिया तोहफा, जानें Plans के बारे में