एप्पल कंपनी के iPhone SE 4 में iPhone SE 3 की तुलना में काफी अंतर देखने को मिलेंगे। जो यूजर्स SE 3 को यूज कर रहे हैं, उन्हें SE 4 काफी बेहतर एक्सपीरियंस दे सकता है। आने वाले 19 फरवरी को iPhone SE 4 को कंपनी ग्लोबली लॉन्च करने वाली है।
इस फोन को iPhone14 जितना दमदार बताया जा रहा है और इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ बेहतरीन फीचर्स का दावा किया जा रहा है। इस आर्टिकल में हम iPhone SE 4 और iPhone SE 3 के बीच अंतर पर चर्चा करेंगे और आपको बताएंगे कि नई iPhone SE 4 में क्या कुछ खास मिलने वाला है।
iPhone SE 4 vs iPhone SE 3 डिजाइन
iPhone SE 4 vs iPhone SE 3 के डिजाइन की बात करें तो SE4 में आपको डिजाइन और हार्डवेयर दोनों अपग्रेड मिलेंगे, जो कि SE 3 की तुलना में काफी बेहतरीन होंगे। डिजाइन के मामले में यह iPhone14 की ही तरह देखने को मिल सकता है। केसमेकर स्पाइजेन द्वारा लीक किए गए रेंडर की मानें तो SE 4 iPhone14 जितना ही मॉडर्न दिख सकता है।
हालांकि, इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव मिल सकते हैं। SE 4 में मेटल ग्लास सैंडविच डिजाइन मिल सकता है लेकिन कैमरा एक ही मिलेगा। इसमें भी चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट होगा। iPhone SE 3 की तुलना में SE 4 में IP68 रेटिंग के साथ बेहतर प्रवेश सुरक्षा मिल सकती है। खास बात यह सामने आ रही है SE 4 में iPhone16 की तरह म्यूट स्विच की जगह एक एक्शन बटन मिलने वाला है।
iPhone SE 4 कैमरा
आने वाले iPhone SE 4 के कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का कैमरा मिल सकता है। इसमें डॉल्बी विजन फॉर्मेट में 4K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसे 2x इन सेंसर तक जूम किया जा सकता है। अपग्रेडेशन की बात करें तो iPhone SE 4 में फेस आईडी को सक्षम करने के लिए अतिरिक्त सेंसर शामिल हो सकता है, जो आईफोन SE 3 पर टच आईडी पर अपग्रेड होगा।
iPhone SE 4 vs iPhone SE 3 डिस्प्ले
iPhone SE 4 में एफएचडी रिजॉल्यूशन वाली 6.1 इंच OLED स्क्रीन मिल सकती है, जबकि SE 3 में कॉम्पैक्ट 4.7 इंच स्क्रीन मिलती थी। इस तरह यह SE 3 की तुलना में काफी बेहतर दिखाई देगा। हालांकि, यह तमाम बदलावों के बाद भी iPhone15 या 16 की तरह मॉडर्न नहीं दिखेगा लेकिन SE 3 की तुलना में काफी बेहतर होगा।
iPhone SE 4 में A18 चिप
खबरों की मानें तो iPhone SE 4 में एप्पल की नई 3nm चिप लगी हुई है। इसमें 8GB रैम मिल सकता है, जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा। चिप की पॉवर को देखते हुए iPhone SE 4 AAA गेमिंग को सपोर्ट कर सकता है। हालांकि, ये फैसिलिटी एप्पल अपने महंगे फोन्स के वेरिएंट तक ही सीमित रखता है। इस तरह iPhone SE 4 SE 3 के कम्पैरिजन में काफी अपग्रेड, मॉडर्न डिजाइन, हाई रिज्योलूशन कैमरा, बड़े डिस्प्ले और शक्तिशाली A18 चिप के साथ आने वाला है।
यह भी पढ़ेंः-Elon Musk लॉन्च करेंगे नया एआई मॉडल Grok 3, बताया दुनिया का होगा सबसे स्मार्ट AI