अगर आप भी Apple iPhone यूज करते हैं तो आपको एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। सितंबर महीने में लॉन्च होने iPhone 17 Series को लेकर कहा जा रहा है कि इनमें भविष्य के एप्पल आईफोन की झलक यूजर्स को देखने को मिलने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी 2027 में अपकमिंग iPhone 19 Pro Model को पूरी तरह कांच के बने डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है।

iPhone 19 Pro Model को लेकर आ रही खबर

कहा जा रहा है कि पूरी तरह कांच के बने एप्पल आईफोन को लेकर जो बात हो रही है, वह 2027 में लॉन्च होने वालो iPhone 19 Pro Model को लेकर है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो एप्पल कंपनी iPhone 19 Pro Model में कांच का खूब इस्तेमाल किया जाएगा। इसके ऐज यानी किनारे घुमावदार होंगे और यह एक तरीके से कांच के टुकड़े की तरह दिखाई देगा। इस तरह यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। बता दें कि इससे पहले एप्पल कंपनी ने अपने आईफोन की डिजाइन में 2017 में बदलाव किया था, जब कंपनी ने आईफोन X को लॉन्च किया था।

Display के लिए इन कंपनियों से हुई बात

रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल कंपनी iPhone 19 Pro Model के डिस्प्ले को लेकर सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियों से बातचीत कर रहा है। कहा कि पूरी तरह कांच से तैयार होने वाले आईफोन 19 प्रो मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा यानी डिस्प्ले चारों तरफ से मुड़ी हुई होगी। कर्व्ड डिस्प्ले के साथ यह फोन के बटन वाले एरिया को भी कवर कर लेगी। ऐसा होने से इस आईफोन के आगे-पीछे और अगल-बगल केवल ग्लास ही दिखाई देगा और यह एक ग्लास के Slab की तरह लोगों का नजर आएगा।

नहीं दिखाई देगा पोर्ट या बटन

इस Model को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कोई पोर्ट या बटन दिखाई नहीं देगा। इसका मतलब है कि इस फोन में न तो चार्जिंग पोर्ट होगा और न ही वॉल्यूम या पावर बटन। कहा यह भी जा रहा कि Apple Company बटनलेस और पोर्टलेस फोन लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आई है लेकिन यह सच भी हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः-Netflix ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम, इस मामले में तेजी से बढ़ रहे सब्सक्राइबर्स