तेजी से दुनिया में महाशक्ति के रूप में उभर रहा भारत अब Apple iPhone मैन्युफैक्चरिंग में भी सबसे बड़ा हब बनकर उभर रहा है और जल्द ही भारत चीन को पीछे छोड़ देगा। आंकड़ां की मानें तो एक साल के भीतर ही भारत ने करीब 22 अरब डॉलर की मैन्युफैक्चरिंग कर डाली है। इससे साफ है कि हर 5 में से 1 iPhone अब भारत में तैयार हो रहा है। Apple iPhone के निर्माण में पिछले साल की अपेक्षा 60% की जोरदार वृद्धि भी दर्ज की गई है।

चीन के बाहर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा रही Apple

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वार के चलते दिग्गज टेक कंपनी Apple अपने iPhone मैन्युफैक्चरिंग की यूनिट को चीन से शिफ्ट करने पर तेजी से काम रह रही है। Tariff War के चलते उसे काफी नुकसान हो सकता है और वह भारत को सबसे बड़े हब के तौर पर देख रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्मार्टफोन, लैपटॉप व अन्य कुछ इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों को भले ही टैरिफ के दायरे से बाहर कर दिया हो लेकिन साल की शुरूआत में ही ट्रंप ने चीन पर 20% टैरिफ लगाया था। यह अभी भी लागू है, ऐसे में दोनों के बीच ट्रेड वार और अधिक बढ़ने की संभावना है।

17.4 बिलियन डॉलर के iPhone किए निर्यात

कुछ दिनों पहले यह जानकारी सामने आई थी कि भारत के कुल उत्पादन में से Apple कंपनी ने मार्च 2025 तक 17.4 बिलियन डॉलर के Apple iPhone निर्यात किए हैं। इन आंकड़ां से पता चलता है कि भारत में कितने बड़े पैमाने पर आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग हो रही है और यहां पर बने प्रोडक्ट दुनिया भर के देशों में बेचे जा रहे हैं।

बता दें कि फॉक्सकॉन ग्रुप की फैक्ट्री में अधिकतर आईफोन असेंबल किए जाते हैं और फॉक्सकॉन, विस्ट्रोन, पेगाट्रॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स एप्पल के सबसे बड़े सप्लायर्स में शामिल हैं। अब एप्पल कंपनी भारत में सभी iPhone को असेंबल करती है और इसमें टाइटेनियम प्रो मॉडल भी शामिल है।

कोविड का समय रहा टर्निंग पॉइंट

कोरोनाकाल का समय भारत के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस दौरान चीन में स्थित कई कंपनियों ने वहां से निकलकर भारत का रूख कर लिया और यहां पर अपनी Manufacturing Units लगा लीं। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने इसे और भी हवा दे दी है। अब यहां पर मौजूद एप्पल सहित तमाम बड़ी कंपनियां भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तेजी से स्टैबलिश कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः-Acer लॉन्च करने वाला दमदार फोन, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगा दमदार कैमरा