Apple Iphone 17 Pro Max: Apple की ओर से नई स्मार्टफोन की सीरीज में Iphone 17 सीरीज को सितंबर में लांचिंग की तैयारी में है, जोx की अपने बेहतर प्रर्दशन, स्पेसिफिकेशन और नए फीचर्स को लांच करेगा. लांचिंग से पहले ही Apple Iphone 17 Pro Ma कुछ अनसुनी बातें लीक हो गई हैं, जिसके बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस बार फोन में कई बदलाव किए गए हैं.

Apple Iphone 17 Pro Max में होंगे ये खास फीचर्सः

Apple Iphone 17 Pro Max के लीक हुए डिजाइन से पता चला है कि इस बार के फोन में कैमरा में भी बदलाव हुए हैं. ये संभवतः ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ जारी रहेगा. लेकिन इसमें Google Pixel 9 Pro जैसा बंप होगा जो इसे पिछले संस्करणों से अलग करेगा. बता दें कि Apple Iphone 17 Pro Max और pro के डिजाइन में कोई परिवर्तन नहीं होगा.

प्रोसेसरः

Apple Iphone 17 Pro Max के प्रोसेसर की अगर बात की जाए तो ये लेटेस्ट a19 Pro चिपसेट पर काम करेगा. इसके अलावा 12GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. वहीं ट्रिपल कैमरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

डिस्प्लेः

Apple Iphone 17 Pro Max के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.9 इंच का 120HZ प्रोमोशन डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है. जिसमें 3 हजार निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि Apple अपने लांचिंग इवेंट के दौरान 11 से 13 सितंबर के बीच इसको लांच कर सकता है. Iphone 17 Air के पतले मॉडल होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसकी मोटाई 5.5 मिमी होगी और इसमें Iphone 16E जैसा सिंगल लेंक कैमरा लगा होगा.

कीमतः

Apple Iphone 17 Pro Max की कीमत की अगर बात की जाए तो इसकी कीमत 1 लाख 64 हजार नौ सौ रूपये होने की उम्मीद है. हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित अमेरिकी टैरिफ के आधार पर, टॉप एंड टॉप मॉडल की कीमत लगभग USD 2300 होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः INCOME TAX: अगर आपकी सालाना कमाई 12 लाख से कम है, तो भी सरकार को देना TAX, जान लें पूरा नियम