आने वाले सितंबर महीने में लॉन्च होने वाले Apple iPhone 17 को लेकर लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं और उसमें नई-नई जानकारियां निकल कर सामने आ रही हैं। इस बार Apple iPhone 17 में कैमरा फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस और डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस सीरीज में फास्टर कनेक्टिविटी के साथ Apple का इन हाउस चिप भी इस्तेमाल होने की खबर आ रही है। आइए इन सब चीजों के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Apple iPhone 17 में इन हाउस चिप इस्तेमाल करेगी कंपनी

रिपोर्ट्स की मानें तो Apple कंपनी थर्ड पार्टी को छोड़कर Apple iPhone 17 में इन हाउस वाई फाई चिप्स यूज करने की योजना पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि Apple iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स में Apple की डिजाइन की हुई वाईफाई चिप ही होंगी। क्वॉलकॉम और ब्रॉडकॉम की जगह Apple कंपनी अपनी चिप का यूज इस प्रीमियम स्मार्टफोन में करने वाली है।

Apple iPhone 17 एयर को छोड़कर सीरीज के जितने भी मॉडल होंगे, उनमें यह चिप दिया जा सकता है। हालांकि, एयर मॉडल में कंपनी C1 चिप को उपलब्ध करा सकती है। कंपनी का कहना है कि ऐसा करने से कनेक्टिविटी में तेजी आने के साथ ही लागत में काफी कटौती होगी।

Apple iPhone 17 फीचर्स एंड स्टोरेज

Apple iPhone 17 के फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज के सभी मॉडल्स में ProMotion डिस्प्ले मिल सकता है। यह डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। Apple iPhone 17 और एप्पल आईफोन17 एयर में कंपनी का A19 चिपसेट हो सकता है, जबकि प्रो मॉडल में A19 प्रो चिपसेट दिया जा सकता है।

इसके स्टोरेज वेरिएंट पर नजर डालें तो एप्पल आईफोन17 में कम से कम 8GB और प्रो मॉडल्स में 12GB का रैम उपलब्ध करा सकता है। कैमरे में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल (MP) और 48 मेगापिक्सल (MP) का नया टेलीफोटो लैंस मिल सकता है।

Apple iPhone 17 प्राइस

Apple iPhone 17 की कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में यह 79,900 रूपए से शुरू हो सकता है। एयर मॉडल के लिए आपको 10,000 ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं। अगर Apple iPhone 17 Pro की बात करें तो यह 1.20 लाख और Pro Max की कीमत 1.45 लाख तक हो सकती है। हालांकि, अभी यह सब चीजें अनुमानित ही हैं, कंपनी की तरफ से इनकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Smartphones in India : Samsung के साथ Vivo लाने वाला है दमदार फोन