Apple iPhone 17 सीरीज इन दिनों काफी चर्चा में है। हालांकि, इसकी Launching में काफी समय है लेकिन कई Leaks Reports में एप्पल के इस सबसे Slim Handset के फीचर्स को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कंपनी Apple iPhone 17 Air को भी लॉन्च करेगी, जो कि अब तक का सबसे स्लिम हैंडसेट होने वाला है। आइए जानते हैं इसके Features को लेकर क्या-क्या चीजें लीक हुई हैं।
Apple iPhone 17 : यूजर्स को मिल सकते हैं कई Upgrade
लीक्स रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो iPhone 17 सीरीज के अंतर्गत लॉन्च होने वाले iPhone 17 और iPhone 17 Pro में कई बड़े अपग्रेड यूजर्स को मिल सकते हैं। अनुमान जताया जा रहा है कि इसके Design में भी कंपनी कई बदलाव करने वाली है। परफॉर्मेंस अपग्रेड करने के साथ ही Camera Setup को भी कंपनी बेहतर बनाने वाली है।
टाइटेनियम फ्रेम को रिमूव करेगा Apple
लीक्स रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि कंपनी iPhone 17 सीरीज से टाइटेनियम फ्रेम को हटा सकती है। बता दें कि साल 2023 में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में एप्पल ने टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया था लेकिन अब इसे कंपनी हटाने का मन बना चुकी है। कहा जा रहा है कि Apple अब एल्युमिनियम फ्रेम्स पर वापस फिर से लौट सकती है।
मिल सकता है बड़ा Battery Pack
Apple iPhone 17 Air के सबसे स्लिम हैंडसेट होने का दावा कर रही है और इसमें बड़ा Battery Pack दिया जा सकता है। इसकी वजह से हैंडसेट की Thickness थोड़ा बढ़ सकती है। Ice Universe की रिपोर्ट्स की मानें तो Apple iPhone 17 Pro Max की थिकनेस 8.725mm हो सकती है।
लगाया जा रहा ये अनुमान
हालांकि, पिछले iPhone 16 Pro Max में 8.25mm की थिकनेस दी थी। इसके अलावा कैमरे को लेकर भी एप्पल बड़ा अपग्रेड कर सकता है। इस बार लॉर्ज कैमरा मॉड्यूल सेट किया जा सकता है और इसमें तीन Camera Sensor लेफ्ट साइड में मिलेंगे। इसके अलावा LED Flash, LiDar Scanner और माइक्रोफोन को राइट साइड में सेट किया जा सकता है।
लीक्स रिपोर्ट्स में बताया गया है कि iPhone 17 Pro सीरीज में 12GB RAM दिया सकता है। इस अपग्रेडेशन से यह Apple Intelligence और Multitasking के लिए काफी बेहतरीन साबित होने वाला है।
यह भी पढ़ेंः-लॉन्च हुआ Oppo A5 Pro 4G स्मार्टफोन, Features और Price के साथ जानिए हर एक डिटेल