अगर आप भी iPhone 16 Pro Max खरीदने के लिए छूट का इंतजार कर रहे थे, तो आपका इंतजार खत्म हो गया। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon iPhone 16 Pro Max पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है और आपके करीब 10,000 रूपए बच सकते हैं।
बैंक डिस्काउंट (Bank Discount) के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) के जरिए आप इस फोन में अच्छा-खासा डिस्काउंट ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको iPhone 16 Pro Max पर मिल रहे डिस्काउंट, स्पेसीफिकेशन्स और प्राइस के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
iPhone 16 Pro Max प्राइस एंड ऑफर
Apple कंपनी द्वारा बीते साल iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया गया, उस समय इसकी कीमत 1,44,900 रूपए रखी गई थी। इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर iPhone 16 Pro Max का 256GB वेरिएंट 1,37,900 रूपए में लिस्टेड है। अगर iPhone 16 Pro Max पर मिल रहे बैंक ऑफर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से अगर आप भुगतान करते हैं तो आपको 3,000 रूपए का Instant Discount मिलने वाला है।
इसके बाद इस फोन की कीमत 1,34,900 रूपए रह जाएगी। इस तरह iPhone 16 Pro Max आपको 10,000 रूपए सस्ता मिल जाएगा। अगर आप अपने पुराने फोन को Exchange करते हैं तो भी आपको मोटी बचत हो सकती है। हालांकि, आपके पुराने फोन की कीमत उसके Model और उसकी मौजूद Condition पर ही डिपेंड करती है।
iPhone 16 Pro Max फीचर्स
iPhone 16 Pro Max के स्पेसीफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.9 इंच की एलटीपीओ सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले 1320x2868 पिक्सल के साथ मिलने वाला है। इसकी ब्राइटनेस 2000nits तक है। iPhone 16 Pro Max IOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
प्रोसेसर पर नजर डालें तो इसमें एप्पल A18 प्रो, 6-कोर जीपीयू दिया गया है। इस प्रीमियम फोन में टाइटेनियम फ्रेम और IP68 रेटिंग मिलती है, जिसके साथ यह फोन करीब 6 मीटर तक गहराई के साथ पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।
कमाल का मिलता है Camera Setup
iPhone 16 Pro Max के कैमरा सेटअप को देखें तो यह कमाल का है। इसमें आपको रियर में 48 मेगापिक्सल (MP) का वाइड कैमरा मिलेगा। 12 मेगापिक्सल (MP) का पेरिस्कोप कैमरा और 48 मेगापिक्सल (MP) का अल्ट्रावाइड कैमरा इस फोन में आपको मिलता है। फ्रंट और सेल्फी के लिए इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा मिलता है। जो कि आपको काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा।
यह भी पढ़ेंः-Poco M7 5G Smartphone launch in India: 10,000 के बजट में आ रहा बेस्ट 5G स्मार्टफोन, 5,000mAH की मिलेगी जंबो बैट्री