Apple iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपको तगड़ा डिस्काउंट ऑफर चाहिए, तो यह खबर आपके लिए ही है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 16 Plus पर इस समय बेहद शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। खास बात यह है कि इसकी सिर्फ कीमत में कटौती नहीं की गई है, बल्कि इस पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। जिससे आप Apple iPhone 16 Plus को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Apple iPhone 16 Plus: प्राइस

Apple iPhone 16 Plus के कीमत की बात करें तो इस समय ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इसको 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 79,999 रूपए की कीमत पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, जब इस फोन को लॉन्च किया गया था, उस समय इसकी कीमत 89,900 रूपए थी। इस तरह 10,000 रूपए आपके सीधे-सीधे कीमत की कटौती में ही बच रहे हैं।

मिल रहा है ये बैंक ऑफर

कीमत में 10 हजार की कटौती के बाद एप्पल आईफोन 16 प्लस की कीमत 79,999 रूपए हो गई है। इस पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप SBI Bank के क्रेडिट कार्ड से इसका भुगतान करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत यानी कि करीब 4,000 रूपए का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 75,999 रूपए हो जाएगी।

इसके साथ ही आपको एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आप अपने पुराने फोन को Exchange Offer के तहत देकर करीब 40,105 रूपए तकी छूट पा सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की कीमत उसके मॉडल और वर्तमान कंडीशन पर ही निर्भर करता है। इस हिसाब से यह फोन आपको लॉन्च कीमत से कुल 13,000 रूपए सस्ता ऑफर किया जा रहा है, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

Apple iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओलेड डिस्प्ले दी गई है। यह फोन iOS 18 पर काम करता है और इसमें नया ऑक्टाकोर ए18 चिपसेट भी दिया गया है, जिससे यह परफॉर्मेंस के मामले में अपने पिछले मॉडल्स की अपेक्षा काफी दमदार है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ेंः-Mobile/Laptop से चुटकियों में पता लगाएं आपके ऊपर उड़ रहा कौन सा जहाज, जानिए पूरी प्रोसेस